नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर फिल्मी स्टाइल में युवाओं को स्टंटबाजी पड़ी भारी, पुलिस ने लिया एक्शन हजारों का चालान भेजा घर

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर स्टंट का क्रेज ऐसा देखा जा रहा है। वहीं हाइटेक सिटी में बिगड़ैल रईसजादों में अब ऐसा लगता है पुलिस का डर खत्म हो गया है। हालांकि विडियो के वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस एक्शन में आ गई है। जहां पुलिस अब हज़ारो का चालान इनके घर भेज दी है।

May 30, 2024 - 14:16
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर फिल्मी स्टाइल में युवाओं को स्टंटबाजी पड़ी भारी, पुलिस ने लिया एक्शन हजारों का चालान भेजा घर

आजकल के युवा स्टंट के चक्कर में अपनी जान की परवाह तक नहीं करते हैं। कई बार ऐसा होता है स्टंट बाजी के चक्कर में लोगों की जान तक चली जाती है। बता दें इस समय एक स्टंट बाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर स्टंट का क्रेज ऐसा देखा जा रहा है कि युवा अपनी जान पर खेल रहे हैं। वहीं हाइटेक सिटी में बिगड़ैल रईसजादों में अब ऐसा लगता है पुलिस का डर खत्म हो गया है। यहां तक कि युवाओं में एक-दूसरे में रौब दिखाने की होड़ मची हुई है। जो वीडियो वायरल हो रहा है उसके बारे में बताया जा रहा है कि ये वीडियो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे का है। हालांकि विडियो के वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस एक्शन में आ गई है। जहां पुलिस अब हज़ारो का चालान इनके घर भेज दी है।

वायरल वीडियो पर पुलिस ने लिया संज्ञान 

दरअसल नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर लापरवाही तरीके से ड्राइव कर रहा कार चालक का एक वीडियो सामने आया है। बता दें ड्राइवर गाड़ी को बहुत ही तेज और जिग जैग तरीके से  चलाते दिखाई दे रहा है। हालांकि पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार की तलाश शुरू कर दी है। वही नोएडा में ये इस तरह की पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी नोएडा की सड़कों पर युवाओं के द्वारा स्टंटबाजी का वीडियो सामने आ चुका है। ऐसा लगता है नोएडा की सड़क पर जानलेवा स्टंट करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जबकि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कार सवार बीच रोड पर कार से स्टंट और जिग जैग तरीके से कार चलाने का वीडियो वायरल हो रहा था। जिसके बाद नोएडा पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है। 

पुलिस ने 55000 का ई-चालान किया

गौरतलब है कि नोएडा पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी कार चालक की तलाश में जुट गई है। वहीं करीब 17 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लाल रंग की आई-20 कार से स्टंट हो रहा है। हालांकि यह अब तक पता नहीं चल पाया है कि कार का वायरल वीडियो कब का है। जबकि इस कार पर नंबर प्लेट भी नहीं है। यही नहीं शीशे पर ब्लैक फिल्म भी लगी है।  बता दें स्टंट के कारण सड़क हादसा हो सकता था। दरअसल इस वायरल वीडियो के बारे में डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि शिकायत का संज्ञान लेते हुए संबंधित वाहन के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 55000 रुपये का ई-चालान किया गया है। इसके अलावा ड्राइवर की तलाश भी की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow