नोएडा के सबसे मशहूर मॉल GIP पर कसा ईडी का शिकंजा, मॉल के इस हिस्से को किया अटैच, जाने मॉल एंट्री मिलेगी या नहीं
नोएडा सेक्टर 18 के मशहूर ग्रेड इंडिया पैलेस मॉल पर अब ईडी का शिकंजा कस गया है। बता दें जीआईपी मॉल के कुछ हिस्से को ईडी की ओर से अटैच किया गया है।
कभी देश के सबसे बड़े मॉल में शुमार नोएडा सेक्टर 18 के मशहूर ग्रेड इंडिया पैलेस मॉल पर अब ईडी का शिकंजा कस गया है। बता दें जीआईपी मॉल के कुछ हिस्से को ईडी की ओर से अटैच किया गया है। ईडी ने इंटरनेशनल एम्यूजमेंट लिमिटेड कंपनी को झटका देते हुए उससे संबंधित 291.18 करोड़ की संपत्तियां अटैच की हैं। हालांकि इसके दायरे में नोएडा का सबसे मशहूर GIP मॉल भी आया है। एंटरटेनमेंट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत आने वाला नोएडा का GIP मॉल करीब 3,93,737.28 स्क्वायर फुट की कमर्शियल जगह पर बना है। हालांकि जिस तरह से GIP मॉल में ईडी का शिकंजा कसा है। उसके बाद अब लोगों के मन में यह सवाल है कि मॉल के अंदर जा सकते हैं या नहीं।
GIP पर कसा ईडी का शिकंजा
बता दें वीकेंड पर ही नहीं बल्कि हर दिन बड़ी संख्या में लोग मॉल में घूमने और शॉपिंग करने पहुंचते हैं। वहीं इस मॉल में बड़े-बड़े ब्रांड्स भी मौजूद हैं। हालांकि मॉल के एडवेंचर स्पॉट का लुत्फ लेने भी बड़ी संख्या में लोग हर दिन जाते हैं। ऐसे में ईडी की यह कार्रवाई दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए किसी झटके से कम नहीं है। हालांकि GIP के अलावा ईडी का शिकंजा रोहिणी के एडवेंचर आइलैंड पर भी कसा है। बता दें रोहिणी स्थित एडवेंचर आइलैंड लिमिटेड 45,966 स्क्वायर फुट की कमर्शियल जगह पर बना है।
माॅल में लोगों फिलहाल मिलती रहेगी एंट्री
जैसे ही ईडी के द्वारा मॉल पर यह कार्यवाही की गई उसके बाद यहां के लोगों में सबसे बड़ा सवाल यह कि क्या अब जीआईपी में पब्लिक के लिए एंट्री बंद हो गई है? हालांकि समय के साथ अपनी चमक खो चुके नोएडा के GIP मॉल में अभी भी काफी दुकाने हैं। जिसमें लोग शॉपिंग के लिए जाते हैं। इसके साथ ही ये मॉल पब्लिक के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इसमें बहुत लोग खरीददारी के लिए आते हैं। इस माॅल में नोएडावालों को फिलहाल एंट्री मिलती रहेगी। दरअसल ईडी की कार्रवाई के तहत मॉल परिसर के एम्यूजमेंट पार्क को अटैच किया गया है। वहीं दुकानों में पहले की तरह एंट्री होती रहेगी। वहीं रोहिणी के एडवेंचर आयलैंड को भी ईडी ने अटैच किया है। रोहिणी की यह जगह भी लोगों का फेमस आउटिंग स्पॉट है। दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक धोखाधड़ी के मामले में ईडी ने यह यह एक्शन लिया है।
GIP मॉल के कुछ हिस्से को किया अटैच
दरअसल दौलतपुर तहसील-आमेर, जयपुर में 218 एकड़ जमीन का पट्टा भी इंटरनेशनल एम्यूजमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के नाम पर है। इस पर भी ईडी का शिकंजा कस गया है। बता दें ईडी ने धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के लिए इंटरनेशनल रिक्रिएशन एंड एम्यूजमेंट लिमिटेड और उससे जुड़ी अन्य कंपनियों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस के द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की थी। जिसके अंतर्गत अब नोएडा के सबसे पुराने और फेमस GIP मॉल और दिल्ली रोहिणी के एडवेंचर आयलैंड पर भी शिकंजा कस गया है। बता दें ईडी ने GIP मॉल के कुछ हिस्से को भी अटैच कर लिया है। हालांकि यह खबर उन लाखों करोड़ों दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए किसी झटके से कम नहीं है, जिनकी सुनहरी यादें इन जगहों से जुड़ी हैं। जहां आज के समय भी को जीआईपी मॉल लोगों के लिए वीकेंड पसंदीदा शॉपिंग और आउटिंग डेस्टिनेशन माना जाता है।
बैलेंस शीट में हेराफेरी की बात आई सामने
इंटरनेशनल रिक्रिएशन एंड एम्यूजमेंट लिमिटेड ने किफायती आवास योजना के तहत सेक्टर 29 और 52-ए, गुरुग्राम में दुकानों और प्लॉट के आवंटन के नाम पर 1500 निवेशकों से 400 करोड़ रुपए लिए थे। हालांकि निवेशकों को न तो रिटर्न मिला और न ही प्रोजेक्ट पूरे हुए। यही वजह है कि ईडी ने इसकी संपत्तियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ईडी के द्वारा की गई अब तक की जांच से पता चला है कि पैसा निजी खातों में ट्रांसफर किया है। इसके अलावा, IRAL की बैलेंस शीट में हेराफेरी की बात भी सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?