राहुल और प्रियंका गांधी नामांकन से पहले रामलाल का करेंगे दर्शन, अमेठी से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं राहुल गांधी

लोकसभा चुनाव 2024 का मुकाबला बेहद रोचक होता जा रहा है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने एक-एक सीट जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। यहीं वजह है कि उत्तर प्रदेश की कन्नौज सीट से अखिलेश यादव ने लड़ने का फैसला लिया है। हालांकि अब सबकी निगाहें गांधी परिवार पर टिकी हुई हैं। रिपोर्ट का दावा है कि अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली सीट से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ने जा रही हैं।

Apr 25, 2024 - 14:49
राहुल और प्रियंका गांधी नामांकन से पहले रामलाल का करेंगे दर्शन, अमेठी से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं राहुल गांधी

सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 का मुकाबला बेहद रोचक होता जा रहा है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने एक-एक सीट जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। यहीं वजह है कि उत्तर प्रदेश की कन्नौज सीट से अखिलेश यादव ने लड़ने का फैसला लिया है। हालांकि अब अखिलेश के बाद अब सबकी निगाहें गांधी परिवार पर टिकी हुई हैं। रिपोर्ट का दावा है कि अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली सीट से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ने जा रही हैं। वहीं दोनों ही नेता नामांकन से पहले अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन कर सकते हैं। 1 मई को राहुल और 3 मई को प्रियंका गांधी अपना नामांकन कर सकती हैं।

 राहुल को वायनाड में मिल रही कांटे की टक्कर 

गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस समय वायनाड चुनाव को लेकर व्यस्त हैं। वहीं 26 अप्रैल को दूसरे चरण में केरल की वायनाड सीट पर वोटिंग होनी है। हालांकि इस बार राहुल गांधी को वायनाड सीट पर भी कांटे की टक्कर मिल रही है। इसको लेकर दावा किया जा रहा है कि 26 को वोटिंग के बाद राहुल गांधी और उनकी टीम उत्तर प्रदेश की ओर रुख कर सकती है। वहीं कई रिपोर्ट का कहना है कि राहुल गांधी कांग्रेस का गढ़ रही अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। इसके साथ ही प्रियंका गांधी के भी रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही है। माना जा रहा है कि राहुल और प्रियंका गांधी मई महीने के शुरुआती दिनों में अपना-अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

राहुल 1 मई को अमेठी से करेंगे नामांकन

बता दें मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी 1 मई को अमेठी लोकसभा सीट से नामांकन कर सकते है, जबकि नामांकन के आखिरी दिन 3 मई को प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली से अपना पर्चा दाखिल कर सकती हैं। अमेठी और रायबरेली सीट पर पांचवे चरण यानी 20 मई को वोटिंग होनी है। प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के चुनाव लड़ने पर कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि अमेठी और रायबरेली सीट से गांधी परिवार का जुड़ाव है, इसलिए दोनों ही सीट पर गांधी परिवार के ही सदस्य चुनाव लड़ेंगे। फिलहाल यूपी में कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली अमेठी और रायबरेली सीट पर जीत से ज्यादा कांग्रेस के उम्मीदवार को लेकर चर्चा हो रही है।

नामांकन से पहले करेंगे रामलाल के दर्शन

हालांकि बीजेपी लगातार अयोध्या राम मंदिर निर्माण में खलल डालने के लिए कांग्रेस को आड़े हाथों ले रही है। इसको लेकर कुछ रिपोर्ट ने दावा किया है कि राहुल और प्रियंका अपने नामांकन से पहले अयोध्या पहुंचकर प्रभु रामलला के दर्शन कर सकते हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्‍व ने रामलला के प्राण प्रतिष्‍ठा में शामिल होने का निमंत्रण ठुकरा दिया था। हालांकि बाद में यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के आह्वान पर कांग्रेस के दोनों विधायक आराधना मिश्रा और वीरेंद्र चौधरी भी रामलला का दर्शन करने पहुंचे थे। अब राहुल और प्रियंका भी बीजेपी को हमला बोलने का कोई मौका ना देकर अयोध्या से सियासी संदेश भी दे सकते हैं।

बीजेपी प्रवक्ता ने रॉबर्ट वाड्रा पर साधा निशाना

इस बीच, अमेठी में प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर लगने से फिर से तमाम तरह के कयास लगने लगे हैं। इसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का कहना है कि रॉबर्ट वाड्रा की बहुत लंबे समय से चुनाव लड़कर संसद पहुंचने की इच्छा है। वाड्रा मानते है कि गांधी-नेहरू परिवार से जुड़े हैं तो राजनीति पर उनका एकाधिकार है। वहीं उन्होंने आगे बोला कि अमेठी से राहुल पलायन कर गए, लौट कर वापस नहीं आना चाहते। जहां रायबरेली से सोनिया गांधी मैदान छोड़कर चली गई है। ऐसे में कौन वहां से चुनाव लड़े तो रॉबर्ट वाड्रा के मन के भीतर अंकुर फुट पड़े है। रॉबर्ट वाड्रा लगातार प्रयास कर रहे हैं। अपनी इच्छा जताने के बाद अब पोस्टर का सहारा लिया है। लेकिन रॉबर्ट वाड्रा को भी यूपी की जनता स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। वाड्रा अगर आए तो किसानों को अपनी जमीन बचानी होगी क्योंकि वह जमीनों को लेकर बहुत कुख्यात हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow