आईपीएल 2024 : ऋषभ पंत की शानदार बैटिंग की बदोलत रोमांचक मैच में दिल्ली कैपिटल ने गुजरात को चार रनों से हराया

रोमांचक मैच में दिल्ली ने गुजरात को चार रनों से मात दे दिया। जहां दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान ऋषभ पंत ने सबसे अधिक नाबाद 88 रन की शानदार पारी खेली। वहीं इसके साथ ही पंत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में सिलेक्शन को लेकर भी उनकी दावेदारी मजबूत हो गई है।

Apr 25, 2024 - 12:56
आईपीएल 2024 : ऋषभ पंत की शानदार बैटिंग की बदोलत रोमांचक मैच में दिल्ली कैपिटल ने गुजरात को चार रनों से हराया

आईपीएल 2024 मुकाबला काफी मज़ेदार होते जा रहा है। बता दें बीती रात ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल का गुजरात टाइटंस से मुकाबला था। इस रोमांचक मैच में दिल्ली ने गुजरात को चार रनों से मात दे दिया। जहां दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान ऋषभ पंत ने सबसे अधिक नाबाद 88 रन की शानदार पारी खेली। वहीं इसके साथ ही पंत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में सिलेक्शन को लेकर भी उनकी दावेदारी मजबूत हो गई है। हालांकि पंत की शानदार पारी के बदोलत ही दिल्ली ने 4 विकेट के दम पर 224 रन बनाए थे। जबकि पावरप्ले के दौरान ही उसके 3 विकेट 44 रन पर गिर गए थे और वह अरुण जेटली स्टेडियम में संघर्ष कर रही थी। लेकिन जैसे ही मैदान पर पंत आए उन्होंने अपने बल्ले से रनों की बोछार लगा दी। 

ऋषभ ने सीजन का जड़ा तीसरा अर्धशतक 

गौरतलब है कि इस दौरान ऋषभ ने जोरदार अंदाज में सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया और आखिरी के ओवर में खूब हवाई शॉट भी देखने के लिए मिली। उन्होंने मोहित शर्मा के एक ओवर में 31 रन ठोके, जिसमें 5 गेंदों पर बाउंड्री लगाई गई थी। वहीं उनका एक शॉट कैमरामैन को जाकर लगा, जिससे वह चोटिल हो गया। हालांकि गेंद 6 रनों के लिए सीमारेखा के बाहर गई थी। जहां कैमरामैन कवर कर रहा था। अब पंत ने बड़ा दिल दिखाते हुए कैमरामैन से माफी मांगी है। इस मोमेंट का वीडियो वायरल हो रहा हे। वीडियो सामने आने के बाद हर कोई पंत की तारीफ़ कर रहा है। 

गंभीर कार एक्सीडेंट में हुए थे घायल

बता दें कि दिसंबर 2022 में एक गंभीर कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे। जिसके बाद इस सीजन में पंत मैदान से गायब थे। हालांकि पंत को इस सीजन में खेलने से पहले कई ऑपरेशनों से गुजरना पड़ा। वहीं खतरनाक एक्सिडेंट से वापसी करना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है। लेकिन पंत ने कमाल करके दिखाया। अब उन्हें टीम इंडिया की नेशनल टीम में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए शामिल करने की बात कही जा रही है। टीम के निदेशक सौरव गांगुली और कोच रिकी पोंटिंग शामिल उनके लिए जमकर बैटिंग कर रहे हैं।

दिल्ली के टॉप स्कोरर हैं ऋषभ पंत

 इस अगर पंत की बात की जाए तो ऋषभ इस समय दिल्ली कैपिटल्स के टॉप स्कोरर हैं। और ऑरेंज कैप सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक 9 पारियों में 161.32 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 342 रन बनाए हैं। वहीं पिछले मैच में जहां पंत के कप्तानी को लेकर सवाल उठे थे, तो अब ऋषभ ने गुजरात के खिलाफ शानदार बैटिंग करके उनपर जो सवाल उठ रहे थे उन्हें बंद कर दिया। दरअसल गुजरात के खिलाफ 43 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्के के दम पर खेली गई नाबाद 88 रनों की पारी भी खेली। अब उनके इस पारी की हर कोई तारीफ़ कर रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow