यमुना अथॉरिटी की आवासीय प्लॉट स्कीम पर उठे सवाल, 200 करोड़ घोटाले का लगा आरोप, सीबीआई में की शिकायत
यमुना अथॉरिटी की आवासीय प्लॉट स्कीम को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। यहां तक कि अथॉरिटी पर घोटाले तक के आरोप लग रहे हैं। दरअसल पूर्वी दिल्ली के एक पूर्व महापौर ने अथॉरिटी की एक स्कीम को लेकर अथॉरिटी पर घोटाले का आरोप लगाया है। वहीं उन्होंने 200 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाते हुए सीबीआई में इसकी शिकायत की है।
यमुना अथॉरिटी की आवासीय प्लॉट स्कीम को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। यहां तक कि अथॉरिटी पर घोटाले तक के आरोप लग रहे हैं। दरअसल पूर्वी दिल्ली के एक पूर्व महापौर ने अथॉरिटी की एक स्कीम को लेकर अथॉरिटी पर घोटाले का आरोप लगाया है। वहीं उन्होंने 200 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाते हुए सीबीआई में इसकी शिकायत की है। जबकि उन्होंने कहा कि अथॉरिटी ने बैंक को फायदा पहुंचाने के लिए स्कीम की तिथि बढ़ाई है, जिससे बैंक को ज्यादा ब्याज मिलेगा। हालांकि इनकी इस आरोप में कितनी सच्चाई है ये तो फ़िलहाल जांच का विषय है। मामले की जांच होने के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी।
अथॉरिटी ने 361 प्लॉटों की निकाली थी स्कीम
बता दें यमुना अथॉरिटी ने 361 प्लॉटों की स्कीम निकाली थी, जिसमें 4 अगस्त तक आवेदन का समय दिया गया था। जबकि 4 अगस्त को ही अथॉरिटी की ओर से यह घोषणा की गई कि इस स्कीम में 1500 प्लॉट और बढ़ाए जाएंगे। 1500 प्लॉट और बढ़ाए जाने की सूचना के कारण स्कीम में बंपर आवेदन आ गए और इस दौरान लगभग पौने दो लाख लोगों ने आवेदन कर दिया। हालांकि उसके बाद अथॉरिटी ने यह प्लॉट नहीं बढ़ाए हैं, वहीं अथॉरिटी की ओर से इसका कारण यह बताया जा रहा है कि रेरा से इन प्लॉटों को बढ़ाने का अप्रूवल नहीं मिल पाया है। इसलिए प्लॉट नहीं बढ़ाए गए हैं। जिसके बाद से ही कई सवाल भी उठने भी शुरू हो गए।
रेरा से अप्रूवल नहीं मिलने के कारण अटकी स्कीम
गौरतलब है कि इसके बाद से ही लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब प्लॉट नहीं बढ़ाने थे तो घोषणा क्यों की गई। हालांकि इसकी जानकारी देते हुए, हालांकि अथॉरिटी के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि स्कीमों में आवेदन और ड्रा का समय बढ़ाने का नियम हैं। दूसरी स्कीमों में भी जरूरत के अनुसार ऐसा किया जाता रहा है, जहां तक 1500 और प्लॉट शामिल करने की बात है तो रेरा से अप्रूवल नहीं मिलने की वजह से स्कीम अटक गए हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि दूसरी स्कीम में उन्हें निकाला जाएगा।
What's Your Reaction?