लोकसभा चुनाव : दिल्ली में चुनाव को लेकर तैयारी पूरी, मतदाताओं की सुविधा के आयोग ने उठाया अहम कदम

दिल्ली में छठे चरण के तहत 25 मई को मतदान होना। चुनाव से पहले दिल्ली में प्रचार का शोर थम चुका है। वहीं इस बार दिल्ली चुनाव आयोग ने मतदाताओं को एक खास सुविधा देने की तैयारी कि है।

May 24, 2024 - 13:10
लोकसभा चुनाव : दिल्ली में चुनाव को लेकर तैयारी पूरी, मतदाताओं की सुविधा के आयोग ने उठाया अहम कदम

देश की राजधानी दिल्ली में छठे चरण के तहत 25 मई को मतदान होना। इस दौरान दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर मतदान होने वाला है। हालांकि चुनाव से पहले दिल्ली में प्रचार का शोर थम चुका है। वहीं इस बार दिल्ली चुनाव आयोग ने मतदाताओं को एक खास सुविधा देने की तैयारी कि है। ऐसा दिल्ली के चुनावी इतिहास में पहली बार होगा। दरअसल जब लोग मतदान करने पहुंचेंगे तो उन्हें पोलिंग बूथ पर पैरामेडिकल स्टाफ दिखने वाले हैं। 
ये पैरामेडिकल स्टाफ लोगों के इलाज के लिए मौजूद होंगे। इसक पीछे की सबसे बड़ी वजह है, दिल्ली में पड़ने वाली भीषण गर्मी है। हालांकि इसके अलावा चुनाव आयोग ने कई और तैयारियां भी की है। ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। 

चुनाव की तैयारियां पूरी 

बता दें चुनाव आयोग के द्वारा मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं में चाहे बुजुर्ग मतदाताओं को घर बैठकर मतदान करवाना हो, या मतदान वाले दिन फ्री कैब और बाइक सर्विसेज देनी हो या फिर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए ओआरएस और एंबुलेंस की व्यवस्था करवानी हो दिल्ली चुनाव आयोग के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर पी कृष्णमूर्ति ने इन सभी को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है। वहींआयोग हर वह काम कर रहा है, जिससे दिल्ली में भीषण गर्मी के बाबजूद भी लोग घरों से निकले एवं अधिक से अधिक लोग अपने मत का प्रयोग करें। 

दिल्ली में 2,627 पोलिंग स्टेशन

दरअसल लोकसभा चुनाव की तैयारियां को लेकर दिल्ली चुनाव आयोग के सीईओ पी कृष्णमूर्ति ने बताया कि इससे पहले भी हुए चुनाव में राजनीतिक पार्टियों को दवाइयां और बेसिक इलाज के लिए फर्स्ट एड दिया जाता था, लेकिन इस बार चुनाव में पहली बार ऐसा होगा कि पैरामेडिकल स्टाफ भी मतदान केंद्रों पर मौजूद रहेंगे। वहीं दिल्ली में 2,627 पोलिंग स्टेशन हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी स्टेशनों पर एक या दो पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद होंगे। हालांकि पैरामेडिकल स्टाफ के पास सबसे पहले इलाज करने के लिए गर्मी और हीटवेव से निपटने के लिए दवाइयां होंगी, जबकि साथ ही ओआरएस भी मौजूद होगा। बता दें कोई भी व्यक्ति अगर मतदान करने आता है, चाहे वह मतदाता हो या किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़े नेता हों, इस दौरान यदि उन्हें मेडिकल सपोर्ट चाहिए होगा तो पैरामेडिकल स्टाफ उनकी मदद करने के लिए तैयार रहेंगे। 
पी कृष्णमूर्ति ने बताया कि लोकतंत्र का यह यह पर्व पांच साल में एक बार आता है। इसको लेकर उन्होंने बताया कि आईएमडी लगातार 25 मई को भीषण गर्मी पड़ने वाली है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार ऐसा बताया गया है कि 25 मई को दिल्ली में मौसम थोड़ा सा मेहरबान जरूर हो सकता है। वहीं पी कृष्णमूर्ति ने बोला कि  मौसम मेहरबान भले ही या हो या न हो लेकिन दिल्ली के मतदाता इस दिन अपने घरों से बाहर निकाल कर मत का प्रयोग जरूर करेंगे। क्योंकि लोकतंत्र का यह पर्व पांच साल में एक बार आता है।

आयोग ने गर्मी और धुप से बचाव के लिए उठाया कदम

बता दें लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव आयोग ने अन्य चुनावों से काफी ज्यादा तैयारियां की है। वहीं यदि आप वोट डालने जाते हैं तो आपको धूप में खड़ा नहीं होना पड़ेगा, यहां तक कि चुनाव आयोग के द्वारा सभी पोलिंग स्टेशन पर शेड एरिया बनाया गया है। ताकि चिलचिलाती धूप में अब आप वहां आराम कर सकते हैं। यदि लाइन लंबी होगी तो बूथ पर वेटिंग एरिया भी बनाया जाएगा। ताकि लोगों को धूप में खड़ा नहीं होना पड़े। शेडेड एरिया में कूलर और मिस्ट फैन भी लगाए जाएंगे। हालांकि हर पोलिंग लोकेशन पर चुनाव आयोग की ओर ठंडे पानी की भी व्यस्था भी की गई है। 

तीन अलग-अलग रूप में  दिखेंगे पोलिंग स्टेशन

दिल्ली में इस बार तीन अलग-अलग तरह के पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। यानी तीन अलग-अलग रूप में आपको पोलिंग स्टेशन नजर आएंगे। एक तो सामान्य पोलिंग स्टेशन जो आप बीते कई सालों से देखते हुए आए होंगे। लेकिन इस बीच कुछ ऐसी चीज हैं जो एक आकर्षण का केंद्र बनी रहेंगी जैसे कुछ ऐसे भी पोलिंग स्टेशन और बूथ होंगे जिन्हें सिर्फ महिलाएं संचालित करेंगी। 
हालांकि कुछ मॉडल पोलिंग बूथ भी बनाए गए हैं। अब अपने मॉडल स्कूल यानी आदर्श विद्यालयों के बारे में सुना होगा कुछ इसी तरह से यह मॉडल पोलिंग स्टेशन भी होंगे। इसके अलावा कुछ ऐसे पोलिंग स्टेशन भी होंगे, जिन्हें सिर्फ दिव्यांग संचालित करेंगे। दरअसल यह प्रयास महिलाओं और दिव्यांग का मनोबल बढ़ाने के लिए किया गया है। 

मतदाताओं में उत्साह के लिए चलाए गए कैंपेन

चुनाव आयोग ने इस बार मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह बढ़ाने के लिए कई अलग-अलग कैंपेन भी शुरू किए थे। जिसमें नुक्कड़ नाटक, कॉलेज और यूनिवर्सिटी के साथ स्कूलों में अवेयरनेस कैंप भी चलाए गए हैं। यही कारण है कि दिल्ली में इस बार बहुत ज्यादा नए मतदाताओं ने रजिस्ट्रेशन किया है। इसके साथ ही महिला मतदाताओं की संख्या भी पहले से काफी अधिक बढ़ी है। इस बार वह चाहे इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया हो या दिल्ली इलेक्शन कमिशन इन सभी ने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और क्रिकेटर्स, एक्टर्स को भी अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।जिससे वह लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर सकें। 

 5 हजार लोगों ने घर से मतदान करके उठाया लाभ

अगर कोई पोलिंग बूथ पर पहुंच पाने में असमर्थ है, तो लोकसभा चुनाव में लोग अपने घर से बैठकर भी मतदान कर सकें, इसको लेकर भी काफी पहले से चुनाव आयोग के अधिकारी और कर्मचारी उन मतदाताओं के घर पहुंच रहे थे। बता दें आयोग की इस पहल का लाभ अब तक लगभग 5 हजार लोगों ने अपने घर से ही मतदान करके उठाया है। हालांकि इस बार आयोग ने  मतदाताओं विशेष सुविधा देने के लिए चुनाव वाले दिन मतदाताओं के लिए फ्री कैब और बाइक सर्विस कि सुविधा उपलब्ध करवाई है। हालांकि इस सुविधा से ऐसा होगा कि से मतदाता अपने घर से  पोलिंग बूथ तक मतदान करने जा सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow