अयोध्यावासियों के खिलाफ सोशल मीडिया आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ सकता है भारी : गलत पोस्ट करने पर जाना पड़ सकता है जेल
लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार अयोध्या के लोगों को ट्रोल किया जा रहा है। यहां तक कि यहां के लोगों को काफी भला बुरा भी कहा जा रहा है। प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना चुकी है।
लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार अयोध्या के लोगों को ट्रोल किया जा रहा है। यहां तक कि यहां के लोगों को काफी भला बुरा भी कहा जा रहा है। लेकिन अब प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना चुकी है। वहीं लेकर अयोध्यावासियों पर आपत्तिजनक पोस्ट करना आपको भारी पड़ सकता है। ऐसा हो सकता है आपको हवालात भी जाना पड़ सकता है। इसको लेकर हो जाए सचेत। क्योंकि पुलिस अलर्ट हो गई है। अब ऐसी पोस्ट करने वाले कई एकाउंट को चिह्नित भी कर लिया गया है। यहां तक ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई तय है।
बीजेपी की हार के बाद अयोध्यावासियों किया गया ट्रोल
गौरतलब है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने के बाद भी इस लोकसभा चुनाव परिणाम में बीजेपी को फैजाबाद सीट पर हार का सामना करना पड़ा। वहीं समाजवादी पार्टी के विधायक अवधेश प्रसाद ने फैजाबाद के सांसद लल्लू सिंह को चुनाव हरा दिया। इसके बाद से ही लोग सोशल मीडिया पर अयोध्यावासियों को काफी ज्यादा ट्रोल कर रहे थे।
यहां तक सोशल मीडिया अयोध्या से व्यापारिक से लेकर सामाजिक बहिष्कार तक का रुख स्पष्ट किया जा रहा था। लेकिन अब इस तरह की पोस्ट को देखते हुए पुलिस अलर्ट हो गई है। बता दें सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करके माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करके जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
आईजी ने कारवाई की कहीं बात
दरअसल इस मामले में अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि कुछ अराजक किस्म के लोग आपत्तिजनक पोस्ट करके माहौल बिगाड़ने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। उनकी पहचना करके उनके सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला जा रहा है। अगर कोई भी पोस्ट गलत पाया गया तो उनके खिलाफ केस दर्ज करके कठोर कार्रवाई की बात कही गई है।
हालांकि उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज भी किया गया है। वही लोगों से अपील की गई कि वह शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग करें। जबकि आईजी ने लोगों से अपील भी की है कि अगर कोई विवादित पोस्ट देखते हैं तो फौरन इसकी शिकायत दर्ज करवाएं, अयोध्या पुलिस इस संबंध में कार्रवाई करेगी। तो हो जाइए सावधान नहीं तो जाना पड़ सकता है।
कांग्रेस नेता ने सीएम को लिखी चिट्ठी
हालांकि अयोध्या के लोगों पर की विवादित पोस्ट किए जाने को लेकर कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी भी लिखी थी। उन्होंने सीएम योगी को लिखे पत्र में कहा था कि इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणियों से रामभक्त काफी आहत हैं। मुख्यमंत्री इस तरह की पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई करें और यह सुनिश्चित करें कि अयोध्यावासियों के खिलाफ इस तरह की विवादित टिप्पणियां नहीं की जाएं।
What's Your Reaction?