केदारनाथ धाम में पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर की करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

केदारनाथ धाम में पायलट की समझदारी से बड़ा हादसा होने से टल गया। केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टर की पालयट ने इमरजेंसी लैंडिंग कराई।

May 24, 2024 - 14:45
केदारनाथ धाम में पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर की करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

केदारनाथ धाम में पायलट की समझदारी से बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टर की पालयट ने शुक्रवार सुबह 7:05 बजे इमरजेंसी लैंडिंग कराई। बता दें हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी होने पर पायलट ने धैर्य का परिचय देते हुए सुरक्षित लैंडिंग कराई। जिससे 6 लोगों की जान बच गई। हैलीकॉप्टर ने सेरसी से केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरी थी। 

हेलीकॉप्टर की करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

दरअसल इस हादसे के बारे में रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया हेलीकॉप्टर सुबह सेरसी से केदारनाथ की ओर जा रहा था। उन्होंने बोला कि केदारनाथ हेलीपैड से करीब 100 मीटर पहले तकनीकी खराबी होने की वज़ह से हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। 
बता दें हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 6 यात्री सवार थे। हेलीकॉप्टर सेरसी हेलीपैड से श्री केदारनाथ धाम की ओर जा रहा था तभी अचानक क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई। हालांकि पायलट कल्पेश का कहना है कि, सभी यात्री सुरक्षित हैं। जबकि पायलट ने आगे बताया यदि इमरजेंसी लैंडिंग नहीं कराते तो बड़ा हादसा हो सकता था। वही पायलट के कारण ही हेलिकाप्टर की सुरक्षित लैंडिंग हो पाया जिसके बाद हेलिकाप्टर में सवार सभी यात्रियों ने भी राहत की सांस आई। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए केदारनाथ धाम में इस वक़्त नौ हेलीकॉप्टर सेवाएं चल रही हैं। 

प्रशासन ने दी जानकारी

गौरतलब है कि प्रशासन की ओर से बताया गया कि इसी बीच, जैसे ही पायलट को लगा कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी है। वहीं इसकी जानकारी मिलते ही पायलट ने हेलीकॉप्टर को केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूरी पर आपात स्थिति में उतारा। दरअसल रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि पायलट की सूझबूझ के कारण ही एक बड़ा हादसा टल गया।जबकि उन्होंने बोला कि तकनीकी खामी की जानकारी मिलने के बाद पायलट ने अपना धैर्य नहीं खोया और हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में सुरक्षित उतारा। हालांकि जिलाधिकारी ने यह भी बोला कि सभी तीर्थयात्री सुरक्षित हैं और सभी को बाबा केदारनाथ के दर्शन करा दिए गए हैं। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी की जांच कराई जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow