कुवैत इमारत में लगी भीषण आग से 40 भारतीय की मौत, उपप्रधानमंत्री ने मालिक को अरेस्ट करने का दिया आदेश 

कुवैत की एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग में 40 भारतीय नागरिकों की झुलस कर मौत हो गई है। इस भीषण आग दक्षिणी मंगाफ जिले में एक बिल्डिंग में लगी। आग के कारण बिल्डिंग पूरी तरह से तबाह हो गई है।

Jun 12, 2024 - 18:52
Jun 12, 2024 - 18:54
कुवैत इमारत में लगी भीषण आग से 40 भारतीय की मौत, उपप्रधानमंत्री ने मालिक को अरेस्ट करने का दिया आदेश 

कुवैत की एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग में 40 भारतीय नागरिकों की झुलस कर मौत हो गई है। इस भीषण आग दक्षिणी मंगाफ जिले में एक बिल्डिंग में लगी। दरअसल आग के कारण बिल्डिंग पूरी तरह से तबाह हो गई है। जिस बिल्डिंग में आग लगी, उसमें 160 से अधिक मजदूर रहते थे। जबकि यह घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है। कुवैत के उप प्रधानमंत्री शेख फहाद यूसुफ सऊद अल-सबाह ने घटनास्थल का दौरा किया और इस बात पुष्टि की इस घटना में कम से कम 41 कर्मचारी मारे गए हैं। घटनास्थल का दौरा करने के दौरान उप प्रधानमंत्री ने इमारत के मालिक को गिरफ्तार करने का आदेश दिया।

उप प्रधानमंत्री ने दी जानकारी

हालांकि शेख फहाद, जो कुवैत में आंतरिक और रक्षा मंत्रालय भी संभालते हैं, उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि आज जो हुआ वह कंपनी और इमारत के मालिकों के लालच का नतीजा है। शेख फहद अल-यूसुफ अल-सबाह ने कहा, मैंने ऐसे उल्लंघनों को दूर करने के लिए तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया है, जहां बड़ी संख्या में श्रमिकों को एक आवासीय इमारत में रख दिया जाता है। जबकि अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और वे इसकी वजह की जांच कर रहे हैं। एक वरिष्ठ पुलिस कमांडर ने स्टेट टीवी से कहा, जिस इमारत में आग लगी थी, उसका इस्तेमाल मजदूरों के रहने के लिए किया जाता था और वहां बड़ी संख्या में मजदूर थे। दर्जनों लोगों को बचा लिया गया, लेकिन दुर्भाग्य से धुएं के कारण कई लोगों की मौत हो गई।

 आग पता लगाने में जुटे अधिकारी

बता दें निचली मंजिल पर स्थित रसोई में लगी और तेज़ी से पूरे आवासीय अपार्टमेंट में फैल गई। वहीं कुवैती अधिकारियों ने बताया कि वह इसकी जांच कर रहे हैं कि इस बिल्डिंग में आग किस कारण लगी। इस हादसे में बचे लोगों ने दावा किया है कि आग अचानक तेजी से फैली और बहुत कम समय में पूरे बिल्डिंग को अपनी जद में ले लिया। सुबह का वक्त होने के कारण सभी लोग सोए हुए थे। इमारत में बड़ी संख्या में लोगों के रहने के कारण उन्हें आग से बचने का मौका नहीं मिला। कई लोगों की मौत आग से पैदा हुए धुएं से दम घुटने के कारण हुई है। इस इमारत में क्षमता से कई गुना ज्यादा मजदूर रह रहे थे।

सबसे ज्यादा मौतें दम घुटने के कारण हुई

गौरतलब है कि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने इमारत में आग की लपटें और हर दरार से धुआं निकलते हुए देखा। जबकि एक और प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि और साथ ही एक विशेष रूप से परेशान करने वाली घटना को याद किया, उनका कहना है कि  एक मजदूर आग से बचने के लिए हताश होकर पांचवीं मंजिल से कूद गया एवं बालकनी के किनारे से टकराकर उसकी दुखद मौत हो गई। जबकि उन्होंने बताया कि इमारतों के अंदर कमरों में ज्यादा लोग के होने के कारण उन्हें बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। वहीं धुआं इतना फैल गया कि सबसे ज्यादा मौत दम घुटने के कारण हुई हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow