पुलिस ने फर्जी आईएएस का किया भंडाफोड़ : ठग बिजनेसमैन और सरकारी अधिकारियों को बनाते थे निशाना 

नोएडा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। दरअसल फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर ठगी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 7 फर्जी आईएएस विजिटिंग कार्ड, एक रिवाल्वर, एक पिस्टल, टेबलेट, 4 मोबाइल फोन और स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई है। यहां तक कि कार पर भारत सरकार लिखा है। 

Aug 23, 2024 - 12:19
पुलिस ने फर्जी आईएएस का किया भंडाफोड़ : ठग बिजनेसमैन और सरकारी अधिकारियों को बनाते थे निशाना 
नोएडा पुलिस ने फर्जी आईएएस का भंडाफोड़ किया

नोएडा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। आज कल लोग ठगी करने का अलग अलग तरीका ढूँढते हैं। वहीं इसी क्रम में पुलिस ने नोएडा में फर्जी आईएएस का भंडाफोड़ किया है। दरअसल फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर ठगी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों के पास से 7 फर्जी आईएएस विजिटिंग कार्ड, एक रिवाल्वर, एक पिस्टल, टेबलेट, 4 मोबाइल फोन और स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई है। यहां तक कि कार पर भारत सरकार लिखा है। 

अधिकारियों और कर्मचारियों को देते थे धोखा    

गौरतलब है कि इस मामलें में पुलिस की ओर से जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार गोपनीय सूचना मिलने के बाद थाना फेस-1 की टीम ने हरौला चौकी के पास तिराहे पर एक कार्रवाई की, इस दौरान पुलिस ने कृष्ण प्रताप सिंह, प्रवीन, सतेंद्र और सचिन पाठक को गिरफ्तार किया। ये सभी आरोपी बिना लाइसेंस के हथियार लेकर घूम रहे थे। इनपर आरोप है कि ये सभी फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को धोखा देकर उनसे पैसे वसूलते थे। हालांकि जैसे ही नोएडा पुलिस को इसकी जानकारी मिली, वही पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को दबोच लिया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को यह भी पता चला है कि भी इन ठगों के निशाने परकई बड़े कारोबारी थे, जिनसे ठगी करने की इनके द्वारा योजना बनायी जा रही थी। लेकिन पुलिस ने पहले ही इनके मंसूबे पर पानी फेर दिया। 

काम कराने के नाम पर करते थे ठगी 

बता दें पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर लोगों को अपने प्रभाव में लेते थे और उनसे विभिन्न काम कराने के नाम पर धोखाधड़ी से पैसे ऐंठते थे। ये आरोपी अपने रुतबे का दिखावा कर सरकारी कर्मचारियों को प्रभावित करते थे और विभिन्न प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहते थे। दरअसल आरोपियों की पहचान कृष्ण प्रताप सिंह, जो अहरोली बगेल, थाना बनकटा, देवरिया जिला का रहने वाला है। जबकि एक अन्य आरोपी प्रवीन जो आदर्श कॉलोनी मुल्ला होटल, फरीदाबाद के का निवासी है। वही सतेंद्र जो कि भैसरोली, भौगांव थाना, मैनपुरी जिला का निवासी है। जबकि सचिन पाठक के बारे में बताया जा रहा है कि वह कुरावली, थाना, जिला मैनपुरी, का रहने वाला है। हालांकि पुलिस सभी आरोपी से पूछताछ कर रही है। 

पुलिस कर रहीं हैं पूछताछ 

दरअसल सभी आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर अभयेन्द्र सिंह, सब इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर (यूटी) हिमांशु, सब इंस्पेक्टर (यूटी) देवानन्द शर्मा और कांस्टेबल जगमोहन पटेल शामिल थे। इस कार्रवाई को पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर द्वारा सराहा गया है। नोएडा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा गिरोह बेनकाब हुआ है, जो लंबे समय से लोगों को ठगकर उनके साथ धोखाधड़ी कर रहा था। अब पुलिस इस मामले की आगे जांच कर रही है ताकि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पता लगाया जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow