नोएडा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी : गर्मी में मिलेगी बिजली कटौती की समस्या से राहत 8 हजार ट्रांसफार्मरों से सुधरेगी बिजली व्यवस्था 

इस गर्मी शहर में आठ हजार ट्रांसफार्मर से बिजली व्यवस्था सुधरेगी। इसके लिए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम ने करीब आठ हजार छोटे-बड़े ट्रांसफार्मरों का स्टॉक तैयार किया है। हालांकि इसके अलावा वर्कशॉप में मरम्मत कार्य भी तेज कर दिया गया है। ताकि लोगों को गर्मी में बिजली कटौती की समस्या से राहत मिल सके।

Apr 15, 2024 - 13:10
Apr 15, 2024 - 13:41
नोएडा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी : गर्मी में मिलेगी बिजली कटौती की समस्या से राहत 8 हजार ट्रांसफार्मरों से सुधरेगी बिजली व्यवस्था 

गर्मी शुरू होते ही लोगों की सबसे बड़ी समस्या बिजली कटौती की होती है। गर्मी शुरू होते ही बिजली की कटौती सबसे ज्यादा होती है। इसको लेकर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं इस बार ऐसा लगता है कि नोएडा के लोग को इस गर्मी में बड़ी राहत मिलने वाली है। ख़बर ऐसी ही आ रही है। जिससे साफ़ तौर पर लगता है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने एक बड़ी पहल की है। 
गौरतलब है कि मिली जानकारी के मुताबिक इस गर्मी, शहर में आठ हजार ट्रांसफार्मर से बिजली व्यवस्था सुधरेगी। इसके लिए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम ने करीब आठ हजार छोटे-बड़े ट्रांसफार्मरों का स्टॉक तैयार किया है। हालांकि इसके अलावा वर्कशॉप में मरम्मत कार्य भी तेजी से किए गए हैं। ताकि लोगों को गर्मी में बिजली कटौती की समस्या से राहत मिल सके।

 बिजली की मांग 1500 मेगावाट से ज्यादा पहुंची

बता दें कि अगर पिछले सीजन की बात की जाए तो उस सीजन में नोएडा जोन में बिजली की खपत बढ़ने से ट्रांसफार्मरों पर भी गहरा असर पड़ा था। जिससे बिजली की कटौती भी बहुत ज्यादा हो रहीं थीं। इसको लेकर यहां के लोगों की बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत थी कि उन्हें इस समस्या से किसी तरह से निजात मिल सके। खासकर के आम लोगों को लाइट जाने के बाद बड़ी समस्या होती है। हालांकि अकेले नोएडा जोन की बात करें तो यहाँ ट्रांसफार्मर खराब होने की 100 से ज्यादा शिकायतें मिली थी। गर्मियों में आए दिन किसी न किसी इलाके का ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है। जिससे ऐसा होता है कि कई इलाकों में बिजली नहीं आ पाती है। जिससे लोगों को पानी की भी समस्या हो जाती है। 
हालांकि जिन इलाकों के ट्रांसफार्मर खराब हुए थे। उन ट्रांसफार्मरों को बदलने में नोएडा जोन में तैनात बिजली निगम के अधिकारियों के पसीने छूट गए। वहीं कई सेक्टरों में दिन-रात बिजली गुल रही थी। वही इस बार भी नोएडा जोन में बिजली की मांग 1500 मेगावाट से ज्यादा पहुंच गई है। हालांकि अधिकारियों ने इस बार गर्मी शुरू होते ही इसको लेकर पुख्ता इंतजाम भी कर लिए हैं। 

किसी भी हालत में नहीं होनी चाहिए बिजली कटौती 

बता दें कि इस संबंध में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक ने एक खास बैठक की है। जिसमें निगम की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने सभी जोन के अधिकारियों को बिजली आपूर्ति पर नजर रखने का निर्देश दिया है। हालांकि साथ ही चेतावनी दी कि किसी भी हालत में बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए। वहीं उन्होंने आगे बोला कि अगर फिर भी शिकायत मिलती है तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। ऐसा लगता है की इस खबर को जानने के बाद नोएडा के लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow