ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एसीईओ ने सैनी और मिलक लच्छी गांव में जलापूर्ति व्यवस्था का लिया जायजा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने गुरुवार को सैनी एवं मिलक लच्छी गांव में जलापूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया। जलापूर्ति की व्यवस्थाओं में कमी मिलने पर एसीईओ ने जल विभाग पर नाराजगी जताई।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने गुरुवार यानी कि 22 अगस्त को सैनी एवं मिलक लच्छी गांव में जलापूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया। जलापूर्ति की व्यवस्थाओं में कमी मिलने पर एसीईओ ने जल विभाग पर नाराजगी जताई। इसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं इस दौरान ग्रामीणों ने भी उनसे शिकायत की। जिसके बाद प्रेरणा सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया।
जलापूर्ति नहीं हुई शुरू
हालांकि इन दोनों गांवों में स्थित घरों के बाहर पानी का कनेक्शन देकर छोड़ दिया गया है, यहां तक कि दोनों गांवों में जलापूर्ति शुरू नहीं हुई है। वहीं एसीईओ इस दौरान ग्रामीणों से मुलाकात की और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद ग्रामीणों ने एसीईओ को बताया कि पानी का कनेक्शन तो बहुत पहले दे दिया गया था, लेकिन अभी तक जलापूर्ति शुरू नहीं की गई है। वहीं यह पहली बार नहीं है जब प्राधिकरण के अधिकारी गाँवों का दौरा की है। वहीं इससे पहले भी ग्रेटर नोएडा के कई गांवों का उन्होंने निरीक्षण किया है।
जल्द ही जलापूर्ति शुरू करने के दिए निर्देश
इसके बाद एसीईओ ने जल विभाग से इसके बारे में पूछा कि आख़िर अब तक कनेक्शन देने के बाद जलापूर्ति क्यों नहीं शुरू की गई। वही प्रेरणा सिंह ने जल विभाग की टीम से कड़ी नाराजगी जताते हुए। हालांकि विभाग को जल्द ही जलापूर्ति शुरू करने के निर्देश दिए। बता दें एसीईओ ने जलापूर्ति से जुड़े कार्यों के बिलों के भुगतान की पत्रावली के साथ जियोटैग फोटो भी लगाने के निर्देश दिए हैं। वहीं जल विभाग की टीम ने एसीईओ को आश्वासन दिया कि जल्द ही जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी।
What's Your Reaction?