पीएम मोदी लगातार 11वीं बार लाल किले से तिरंगा फहरा कर देश को करेंगे संबोधित, 4000 अतिथि होंगे शामिल, जाने किन्हें किया गया आमंत्रित 

इस साल 15 अगस्त 2024 को भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  लगातार 11वीं बार ऐतिहासिक लाल किले से तिरंगा फहरा कर देश को संबोधित करने जा रहे है। इसके साथ ही पीएम मोदी के नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज हो जाएगा।

Aug 14, 2024 - 15:35
Aug 14, 2024 - 16:31
पीएम मोदी लगातार 11वीं बार लाल किले से तिरंगा फहरा कर देश को करेंगे संबोधित, 4000 अतिथि होंगे शामिल, जाने किन्हें किया गया आमंत्रित 
स्वतंत्रता दिवस समारोह में लगभग 4,000 विशेष अतिथियों को किया गया आमंत्रित

इस साल 15 अगस्त 2024 को भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  लगातार 11वीं बार ऐतिहासिक लाल किले से तिरंगा फहरा कर देश को संबोधित करने जा रहे है। इसके साथ ही पीएम मोदी के नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज हो जाएगा। हालांकि पीएम मोदी से पहले यह उपलब्धि सिर्फ भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने हासिल की थी, जब उन्होंने देश के पहले पीएम के रूप में लगातार 11 बार स्वतंत्रता दिवस के समरोह में लाल किला से भाषण दिया था। इसके साथ ही पीएम के पास लाल किला के प्राचीर से सबसे लंबा भाषण देने का भी रिकॉर्ड है। 

4,000 विशेष अतिथियों को किया आमंत्रित  

वही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल के स्वतंत्रता दिवस समारोह में लगभग 4,000 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। इनमें किसान, युवा, महिलाएं एवं निम्न-आय वर्ग के लोग शामिल होंगे हैं। बता दें कि पीएम मोदी ने इन समूहों को "विकसित भारत के चार स्तंभ" के रूप में परिभाषित किया था। 
दरअसल पीएम मोदी हमेशा कहते हैं कि सरकार का फोकस GYAN पर है- यानी ग़रीब, युवा, अन्नदाता और नारी हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी स्वतंत्रता दिवस के दिन  ही पेरिस ओलंपिक के पदक विजेताओं से भी मुलाकात करेंगे। 

लगातार 11वीं बार राष्ट्र को करेंगे संबोधित  

गौरतलब है कि भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न के साथ, प्रधान मंत्री मोदी लगातार 11वीं बार राष्ट्र को संबोधित करने वाले भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बनने जा रहे है। हालांकि यह उपलब्धि केवल भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने हासिल की है। वहीं साल 2014 से लगातार पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहरा रहे है। 

सभी 117 एथलीटक समारोह में लेंगे हिस्सा 

बता दें इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, पेरिस ओलंपिक में भाग लेनें वाले सभी 117 भारतीय एथलीटों को लाल किले पर होने वाले समारोह में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।वहीं इसको लेकर कुछ खबरों की माने तो पीएम मोदी 15 अगस्त को दोपहर करीब 1 बजे पेरिस ओलंपिक एथलीटों से मुलाकात कर सकते हैं। कुछ रिपोर्ट के अनुसार सभी 117 एथलीट स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर होने वाले समरोह में मौजूद रहेंगे। 

विशेष अतिथियों को 11 समूहों में बांटा 

इस साल के स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए विशेष अतिथियों को 11 अलग-अलग समूहों में बांटा गया है। इनमें से 1,000 अतिथि कृषि और किसान कल्याण क्षेत्र से होंगे। वहीं युवा वर्ग से 600 अतिथि और महिला एवं बाल विकास से 300 अतिथि शामिल होंगे। हालांकि पंचायती राज और ग्रामीण विकास से 300,एवं जनजातीय मामलों से 350 अतिथि भी शामिल होंगे। 
बता दें लाल किले पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में  स्कूल शिक्षा और साक्षरता क्षेत्र और सीमा सड़क संगठन/रक्षा मंत्रालय से 200-200 अतिथि शामिल हो रहे है। वहीं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण एवं खेल क्षेत्र से 150-150 अतिथियों को आमंत्रित किया गया है, इसके अलावा नीति आयोग श्रेणी से 1,200 अतिथि होंगे। 


पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाली टीम होंगे शामिल 

गौरतलब है कि इस साल के समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 150 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के छात्रों, 100 आदिवासी कारीगरों, एवं वन धन विकास योजना के सदस्यों और 50 आदिवासी उद्यमियों को भी आमंत्रित किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेरिस 2024 ओलंपिक में भाग लेने वाली भारतीय टीम भी इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होने है। 

ई परीक्षण ऐप से सत्यापन 

बता दें स्वतंत्रता दिवस समारोह के पावन कार्यक्रम के लिए लगभग 18,000 ई-निमंत्रण भेजे गए हैं। वहीं सभी विशेष अतिथि 14 अगस्त को दिल्ली पहुंच जाएंगे, और उनके दौरे के दौरान कुछ मेहमानों को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का दौरा करने और वरिष्ठ मंत्रियों से मिलने का अवसर भी मिलेगा।
दरअसल 15 अगस्त के इस विशेष कार्यक्रम के लिए लाल किले पर आने वाले मेहमानों का सत्यापन ई परीक्षण ऐप के जरिए  होगा। वही दिल्ली पुलिस की नजर जल थल और वायु पर होगी। ताकि जगह-जगह सिक्योरिटी पॉइंट्स पर जवानों की तैनाती की गयी है। बता दें दिल्ली पुलिस सुरक्षा को लेकर पैनी नजर बनाई हुई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow