नोएडा में मानसून की पहली बारिश के बाद हाल बेहाल : सेक्टर 18 में डिवाइडर के साथ लगी रैलिंग गिरा, लगा लंबा ट्रैफ़िक जाम
नोएडा में मानसून की पहली बारिश में ही हाल बेहाल हो गया है। कई जगहों पर पानी भर गया है तो वहीं सड़कें पानी से सराबोर हो गई हैं। हालांकि इसी बीच नोएडा के पॉश सेक्टर 18 में भारी बारिश की वजह से सड़के के किनारे लगाई गई रेलिंग भी टूटकर गिर गई है।
दिल्ली एनसीआर में मानसून ने दस्तक दे दिया है। वहीं बारिश के साथ साथ गर्मी से राहत तो मिली ही है। लेकिन इसके साथ ही मुसीबत भी बढ़ गई है। दरअसल नोएडा में मानसून की पहली बारिश में ही हाल बेहाल हो गया है। कई जगहों पर पानी भर गया है तो वहीं सड़कें पानी से सराबोर हो गई हैं। हालांकि इसी बीच नोएडा के पॉश सेक्टर 18 में भारी बारिश की वजह से सड़के के किनारे लगाई गई रेलिंग भी टूटकर गिर गई है। जिसकी वजह से आवाजाही में खासी परेशानी हो रही है।
नोएडा में बारिश के कारण हुआ नुकसान
गौरतलब है कि नोएडा शुक्रवार तड़के से ही भारी बारिश हो रही है। जिसकी वजह से कई जगहों पर जल जमाव की स्थिति बनी हुई है, इसके साथ ही जगह-जगह पर बारिश का पानी जमा होने की वजह से जाम के हालात बने हुए हैं। वहीं सेक्टर 18 में सड़क के डिवाइडर के साथ लगाई गई रैलिंग भारी बारिश के कारण टूटकर सड़क पर गिर गई।
नोएडा के सेक्टर 18 में गिरी रैलिंग
दरअसल रैलिंग गिरने का जो फोटो और वीडियो सामने आया है। वहीं तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह कई मीटर की दूसरी तक रैलिंग ढह गई है। हालांकि इन सब में गनीमत ये रही जिस समय ये हादसा हुआ उस समय वहां से कोई गाड़ी नहीं गुजर रही थी, नहीं तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। अगर ये रैलिंग किसी गाड़ी पर गिरती तो इससे लोगों को चोटें भी लग सकती थी और गाड़ियों को नुकसान हो सकता था।
नोएडा में सुबह से ही लगा लंबा जाम
बता दें रैलिंग गिरने के कारण नोएडा में सुबह से ही लंबा जाम लग गया। यहां तक कि गाड़ियों की आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि जैसे ही रैलिंग गिरने की खबर प्रशासन को मिली, जिसके बाद प्रशासन की टीम जेसीबी और ट्रेक्टर के साथ मौके पर पहुंची। जिसके बाद सड़क से रैलिंग को हटाए जाने का काम किया गया। जिसके बाद लोगों को लंबी जाम से राहत मिली। बताते चलें कि भीषण गर्मी के बाद अभी तो ये मानसून की पहली ही बारिश हुई हैं, जिसमें रैलिंग गिर गई। जिसके बाद इसके निर्माण कार्य को लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों तक बारिश का ये सिलसिला जारी रह सकता है। लेकिन मानसून पहली बारिश के बाद जिस तरह से नोएडा का बुरा हाल है हो गया है। उसके देखते हुए ऐसा लगता है आने वाले समय में नोएडा का हाल बेहाल हो सकता है।
What's Your Reaction?