स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर गाजियाबाद पुलिस अलर्ट : चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर, 14 अगस्त शाम 8 बजे से वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक
गाजियाबाद स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सार्वजनिक स्थानों पर राउंड द क्लॉक कड़ी निगरानी की जा रही है। गाजियाबाद के भीड़भाड़ वाले इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है, इसके साथ ही लोगों को सचेत किया जा रहा है कि कोई भी संदिग्ध नजर आए तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। 14 अगस्त की शाम 8 बजे से सभी वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर रहेगी रोक
गाजियाबाद स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सार्वजनिक स्थानों पर राउंड द क्लॉक कड़ी निगरानी की जा रही है। गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने चप्पे चप्पे पर चौकस नजर रखे हुए है। दिल्ली सीमा से लगे क्षेत्रों में सुरक्षा के खास बंदोवस्त किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर अजय मिश्र ने बताया कि सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी निगरानी कर रहे हैं। शहर के सभी होटल बस अड्डे और रेलवे स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस हर आने जाने वाले पर नजर रख रही है।
होटल और भीड़भाड़ वाले बाजारों में निगरानी बढ़ी
बता दें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुराने गाजियाबाद के भीड़भाड़ वाले इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है, इसके साथ ही लोगों को सचेत किया जा रहा है कि कोई भी संदिग्ध नजर आए तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। सभी लोगों को आपसी सौहार्द के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया बस अड्डों और रेलवे स्टेशन के पास के सभी होटलों में जांच कराई गई है और होटल संचालकों को ताकीद की गई है कि पूरी जांच और दस्तावेज प्राप्त करने के बाद ही किसी को होटल में प्रवेश दें। शक होने की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करें।
दिल्ली सीमा से जुडे क्षेत्र में अतिरिक्त चौकसी
वहीं डीसीपी (ट्रांस हिंडन क्षेत्र) निमिष पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली की सीमा से सटे क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। खुफिया एजेंसियां पूरी तरह सक्रिय रहकर हर गतिविधि को वॉच कर रही हैं। हर बॉर्डर पर कड़ी चौकसी के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं शाम 8 बजे से भारी वाहनों की गाजियाबाद से दिल्ली की ओर आवाजाही रोक दी गई है। इसके साथ ही दिल्ली में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है। ताकि सुरक्षा में कोई भी चूक न हो। 14 अगस्त शाम आठ बजे से सभी प्रकार के वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक रहेगी।
डॉग स्कवॉड से कराई जा रही जांच
हालांकि सीओ जीआरपी सुदेश गुप्ता ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। सभी प्लेटफार्मों की निरंतर जांच की जा रही है। यहां रुकने वाले सभी ट्रेनों में डॉग स्कवाड की मदद से निरंतर जांच कराई जा रही है। उन्होंने यात्रियों से आव्हान किया है कि कम से कम सामान लेकर यात्रा करें ताकि सुरक्षा क्लीयरेंस में कम समय लगे। स्टेशन में प्रवेश करते समय अपने सामान की स्कैनिंग अवश्य कराएं। जांच के दौरान पुलिस कर्मियों का सहयोग करें।
What's Your Reaction?