मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ की पूजा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ की पूजा। इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी रहे मौजूद।

May 11, 2024 - 12:54
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ की पूजा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ की पूजा। इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी रहे मौजूद। हालांकि सीएम के साथ  गोपाल राय, संजय सिंह और कई आम आदमी पार्टी के कई नेता मंदिर पहुंचे। वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।  जिसके बाद शाम 4 बजे महरौली और शाम 6 बजे कृष्णा नगर में रोड शो भी करेंगे।

2 जून को तिहाड़ में करना होगा सरेंडर 

बता दें अरविंद केजरीवाल 10 मई को तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आए हैं। वे 39 दिन तिहाड़ जेल में बंद रहे। कोर्ट ने उन्हें 1 जून यानी 22 दिन के लिए राहत दी है। उन्हें 2 जून को तिहाड़ में सरेंडर करना होगा। इसी शर्त पर उन्हें सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। दरअसल जेल से निकलने के बाद उन्होंने रोड शो किया और दिल्ली की जनता और भगवान हनुमान को धन्यवाद दिया था। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें मिलकर देश को तानाशाही से बचाना है। आइए जानते हैं सीएम केजरीवाल को कौन से 4 काम नहीं कर सकते हैं। 

चार काम नहीं कर सकते हैं केजरीवाल 

गौरतलब है कि दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आने के बावजूद कुछ काम नहीं कर सकते हैं। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने उनपर कड़ी शर्त लगा दी है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल दिल्‍ली का सीएम होते हुए भी मुख्‍यमंत्री कार्यालय नहीं कर सकते हैं। सीएम केजरीवाल के सचिवालय जाने पर भी रोक रहेगी। अरविंद केजरीवाल सरकारी फाइलों पर हस्‍तक्षर भी नहीं कर सकेंगे। हालांकि, यदि उपराज्‍यपाल को लगता है कि किसी फाइल पर मुख्‍यमंत्री का हस्‍ताक्षर अनिवार्य है, तब उस परिस्थिति में केजरीवाल सिग्‍नेचर कर सकते हैं। इसके अलावा अर‍विंद केजरीवाल दिल्‍ली की निरस्‍त आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉड्रिंग केस के गवाहों से बात नहीं करेंगे। इस तरह अंतरिम जमानत पर रहने के दौरान सीएम केजरीवाल पर ये चार मुख्य पाबंदियां रहेंगी।

समर्थकों ने किया सीएम का जोरदार स्वागत 

बता दें सीएम केजरीवाल भगवान हनुमान के प्रति अक्‍सर अपनी श्रद्धा व्यक्त करते रहते हैं। वही केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद बोले कि यह उनका ही आशीर्वाद है कि वह जेल से बाहर हैं। दरअसल सीएम तिहाड़ जेल के गेट नंबर चार से केजरीवाल के बाहर निकलने पर वहां आप के नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं पार्टी समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद सीएम केजरीवाल के कार की सनरूफ से खड़े होकर  हुए जहां कार्यकर्ताओं ने यह नारा लगाया कि जेल के ताले टूट गए, केजरीवाल छूट गए वही इन नारों के बीच आप कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वह शनिवार सुबह 11 बजे कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे और दोपहर बाद 1 बजे AAP कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर इंडिया ब्‍लॉक के सहयोगी पार्टियों ने भी खुशी जताई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow