बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा : दर्शन करने श्रद्धालुओं को ले जा रही है टेम्पो खाई में गिरी 10 की मौत, एनडीआरफ टीम रेस्क्यू में जुटी

बद्रीनाथ हाईवे पर एक बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल एक टेम्पो ट्रैवलर बेकाबू होकर अलकनंदा नदी में गिर गया। इस हादसे में 10 लोगों की मौत की खबर आई है। जबकि करीब 9 लोग घायल हो गए हैं। उत्तराखंड के सीएम ने जताया दुःख

Jun 15, 2024 - 15:15
Jun 15, 2024 - 15:18
बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा : दर्शन करने श्रद्धालुओं को ले जा रही है टेम्पो खाई में गिरी 10 की मौत, एनडीआरफ टीम रेस्क्यू में जुटी

बद्रीनाथ से एक दुःखद ख़बर सामने आई है। बता दें बद्रीनाथ हाईवे पर एक बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल एक टेम्पो ट्रैवलर बेकाबू होकर अलकनंदा नदी में गिर गया। इस हादसे में 10 लोगों की मौत की खबर आई है। जबकि करीब 9 लोग घायल हो गए हैं। वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। जैसे ही आस पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को इस हादसे के बारे में सूचना दी जिसके बाद मौके पर पुलिस अधिकारी समेत डीडीआरफ की टीम लोगों के रेस्क्यू में जुटी हुई है।

टेम्पो में करीब 26 यात्री सवार

मिली जानकारी के अनुसार इस टेम्पो में करीब 26 यात्री सवार थे। घायल लोगों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से हायर सेंटर ले जाया जा रहा है। गुप्तकाशी से हेलीकॉप्टर रुद्रप्रयाग पहुंच गया है। अब तक जो जानकारी निकल कर सामने आई है उसके अनुसार रुद्रप्रयाग शहर से पांच किलोमीटर आगे बदरीनाथ हाईवे पर रैतोली के पास एक टेंपो ट्रेवलर अलकनंदा नदी में जाकर गिर गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन, एनडीआरफ टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई हैं।

रुद्रप्रयाग के एसपी मौके पर पहुंचे

बता दें इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने बताया कि रुद्रप्रयाग एसपी मौके पर पहुंच गए हैं। इस हादसे का एसपी जायजा ले रहे हैं। दरअसल  टेम्पो ट्रैवलर नोएडा से रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा था। जहां टेम्पो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसके बाद यह 150-200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। वहीं रेसक्यू टीम के द्वारा अब तक 7 शव बरामद किए गए हैं। वहीं 9 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जिसमें से 1 की मौत हो गई। हालांकि ड्राइवर में बताया जा रहा है कि वह बहुत गंभीर रूप से घायल है। इसलिए यह साफ नहीं है कि गाड़ी में कितने लोग सवार थे। 

उत्तराखंड के सीएम ने जताया दुःख

बता दें इस हादसे के बारे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का बहुत पीड़ादायक ख़बर है। वहीं उनका कहना है कि स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें राहत बचाव कार्यों में जुटी हुई है। हालांकि घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं सीएम ने आगे लिखा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान और शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow