पीएम मोदी और पीएम जॉर्जिया मेलोनी की सेल्फी एक बार भी चर्चा में, मेलोडी टीम की वीडियो हो रहीं वायरल 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जून को G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली पहुंचे थे। बता दें तीन दिन तक G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद पीएम मोदी 15 जून को भारत वापस आ गए हैं। पीएम के दौरे की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है।

Jun 15, 2024 - 18:32
Jun 15, 2024 - 21:51
पीएम मोदी और पीएम जॉर्जिया मेलोनी की सेल्फी एक बार भी चर्चा में, मेलोडी टीम की वीडियो हो रहीं वायरल 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जून को G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली पहुंचे थे। बता दें तीन दिन तक G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद पीएम मोदी 15 जून को भारत वापस आ गए हैं। दरअसल पीएम के इस दौरे की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। इसके साथ ही पीएम मोदी और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की कई फोटो और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। 

  https://youtube.com/shorts/dNEE1Xcf9cg?si=BaW-zAamdU_29rWq

कई अहम मुद्दों पर बात हुई

बता दें कि G-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से भी मुलाकात की। ये मुलाकात बहुत मायने में खास रहीं। क्योंकि इस दौरान दोनों देश के नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बात हुई। लेकिन इसके अलावा इस वक़्त सोशल मीडिया दोनों नेताओं की सेल्फी छाया हुआ है। बल्कि इसी बीच सोशल मीडिया पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ पीएम मोदी की सेल्फी भी खूब वायरल हो रही है। इसके साथ ही पीएम मोदी और पीएम जॉर्जिया मेलोनी की एक वीडियो वीडियो भी वायरल हो रहीं हैं। लेकिन इसके साथ ही पीएम मोदी और पीएम जॉर्जिया का एक विडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें इटली की पीएम कहती हुई दिख रही है। 'हैलो टीम मेलोडी' वही इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोग अलग अलग तरीके से अपना रिएक्शन दे रहे हैं। 

पीएम मोदी ने इटली की पीएम का किया शुक्रिया 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद वापस वतन लौट गए हैं। बता दें इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ उनकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि दोनों देश के नेता हंसते हुए दिख रहे हैं। इस सम्मलेन में जैसे ही पीएम मोदी की मुलाकात इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी से हुई दोनों ने एक दूसरे को को नमस्ते से अभिवादन किया था। इसके बाद उनकी नमस्ते करते हुए फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। हालांकि पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को शुक्रिया कहा। पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, 'भारत को G7 शिखर सम्मेलन का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करने और शानदार व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद। 

पीएम कई देश के नेताओं से की मुलाकात

बता दें इस सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी ने  ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से खास मुलाकात की। इसके अलावा पीएम ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस, तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोआन, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला से मुलाकात की। दरअसल इस बार जी-7 शिखर सम्मेलन में सात देश अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जर्मनी, कनाडा और जापान ने हिस्सा लिया था। इटली के निमंत्रण पर इस बार सम्मलेन में भारत, अल्जीरिया, अर्जेंटीना, ब्राजील, जॉर्डन, केन्या, मॉरिटानिया, ट्यूनीशिया, तुर्किये और संयुक्त अरब अमीरात मेहमान के तौर हिस्सा लिया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow