गोंडा में हुआ ट्रेन हादसा : डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 4 डिब्बे पटरी से उतरी, राहत बचाव कार्य जारी, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतर गए हैं। फिलहाल जो शुरुआती जानकारी के सामने आई है उसके अनुसार ट्रेन की 4  डिब्बे पटरी से उतर गई हैं। यहां तक कि डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के एसी कोच का बुरा हाल हो गया है। गोंडा के पास झिलाही रेलवे स्टेशन के नजदीक डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस डिरेल हो गई है।

Jul 18, 2024 - 16:27
Jul 18, 2024 - 16:29
गोंडा में हुआ ट्रेन हादसा : डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 4 डिब्बे पटरी से उतरी, राहत बचाव कार्य जारी, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 4 डिब्बे पटरी से उतरी

उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को ट्रेन हादसा हो गया। बता दें चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतर गए हैं। फिलहाल जो शुरुआती जानकारी के सामने आई है उसके अनुसार ट्रेन की 4  डिब्बे पटरी से उतर गई हैं। यहां तक कि डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के एसी कोच का बुरा हाल हो गया है। गोंडा के पास झिलाही रेलवे स्टेशन के नजदीक डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस डिरेल हो गई है। वहीं ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। यहां तक कि लोग घबराकर चिल्लाने लगे। जबकि ट्रेन के रुकते ही यात्री बाहर निकले। हालांकि, अभी तक इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें रेलवे विभाग की ओर से घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

गोंडा और बस्ती के बीच झिलाही स्टेशन के पास हुआ हादसा 

गौरतलब है कि गाड़ी संख्या 15904- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस जो चंडीगढ़ से खुलकर डिब्रूगढ़ तक जाती है। दरअसल गुरुवार को यह ट्रेन रात 11:39 बजे चंडीगढ़ से रवाना हुई थी। जबकि गुरुवार को दोपहर गोंडा और बस्ती के बीच झिलाही स्टेशन के पास गाड़ी पहुंची तो यहां अचानक तेज आवाज ने यात्रियों को परेशान कर दिया। वहीं अचानक ट्रेन हिलने लगी। इसके बाद ट्रेन पटरी से नीचे उतरने लगी। हालांकि फिलहाल इसको लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन हादसे के बाद यात्री तितर बितर हो गए। जबकि इसकी सूचना रेलवे को दी गई है। 

एसी बोगी पूरी तरह से हुई क्षतिग्रस्त

बता दें कि गाड़ी के बेपटरी होते ही यात्रियों में काफी भय का माहौल फैल हो गया। हालांकि झिलाही स्टेशन के पास हादसे की सूचना रेलवे विभाग को दी गई। वहीं ट्रेन पटरी से उतरने के बाद किनारे में पलट गई। वहीं इस घटना की कई वीडियो सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है,  एसी बोगी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना तुरंत रलवे प्रशासन को दी गई है। इसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया है। लेकिन बार बार हो रहे ट्रेन हादसे के बाद लोगों के सवाल भी उठने शुरू हो गए हैं। जहां रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ट्रेन में सुरक्षा कवच की बात करते हैं। लेकिन दुनिया तरफ देखा जाए तो ट्रेन हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। 


रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

लखनऊ जंक्शन-8957409292
गोंडा-8957400965
वाणिज्य नियंत्रण: 9957555984
फुर्केटिंग (FKG): 9957555966
मारीयानी (MXN): 6001882410
सिमलगुरी (SLGR): 8789543798
तिनसुकिया (NTSK): 9957555959
डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960

पूर्वोत्तर रेलवे के CPRO ने दी जानकारी 

बता दें पूर्वोत्तर रेलवे CPRO पंकज सिंह ने इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया, कि रेलवे की मेडिकल वैन ARME साइट पर पहुंच गई है। जबकि राहत और बचाव का कार्य हमने शुरू कर दिया है। हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। हालांकि रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। उनका कहना है कि यह घटना 02:37 बजे की घटना है। जहां तक हमें जानकारी है 4 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। उन्होंने आगे कहा कि डॉक्टर, बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है। कुछ ट्रेनों का डायवर्जन किया जा रहा है, इसकी सूचना कुछ देर में दी जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow