लोकसभा चुनाव 2024 : गौतमबुद्धनगर में मतदान के लिए जारी किया गया ट्रैफिक डायवर्जन जाने, किस रूट पर जाने से बचे

गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होना है। ऐसे में पोलिंग पार्टियों के रवाना और वापसी के दौरान सेक्टर-88 फूलमंडी के आसपास की सड़कों पर गुरुवार और शुक्रवार को वाहनों के रास्तों में बदलाव होगा। इसको लेकर यातायात पुलिस ने योजना तैयार कर ली है।

Apr 25, 2024 - 11:24
लोकसभा चुनाव 2024 : गौतमबुद्धनगर में मतदान के लिए जारी किया गया ट्रैफिक डायवर्जन जाने, किस रूट पर जाने से बचे

गौतमबुद्धनगर में दूसरे चरण में मतदान होना है। वहीं लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने ट्रैफिक को लेकर कुछ बदलाव किया है। बता दें इस लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होना है। ऐसे में पोलिंग पार्टियों के रवाना और वापसी के दौरान सेक्टर-88 फूलमंडी के आसपास की सड़कों पर गुरुवार और शुक्रवार को वाहनों के रास्तों में बदलाव होगा। इसको लेकर यातायात पुलिस ने योजना तैयार कर ली है। हालांकि अगर किसी को यातायात से संबंधित कोई परेशानी होती है। उसके लिए प्रशासन के द्वारा  हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इस नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।

फूलमंडी के पास सभी तरह के वाहन पर रहेगी पाबंदी 

गौरतलब है कि डीसीपी यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि फूलमंडी के आसपास आंतरिक सड़कों पर निर्वाचन से संबंधित वाहनों को छोड़कर अन्य सभी तरह के वाहन पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। बताते चलें कि फूलमंडी तिराहे से गेट नंबर-3, 4, और 2 के सामने से लेकर सेक्टर-88 कैंट आरओ चौक तक रास्ता आम लोगों के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। हालांकि इस रास्ते पर केवल अधिकारियों के वाहन चलेंगे। 

डीसीपी यातायात ने जारी किया दिशानिर्देश

हालांकि डीसीपी यातायात ने आगे बताया कि फूल मंडी के सामने दादरी-छलेरा- सूरजपुर रोड पर दोनों तरफ 25 अप्रैल को सुबह सात से रात 10 बजे तक और 26 अप्रैल को सुबह सात से रात 12 बजे तक सभी तरह के मालवाहक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
हालांकि आगे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सूरजपुर से फेज टू की तरफ आने वाले मालवाहक वाहन कच्ची सड़क तिराहे से दाहिने टर्न कर औद्योगिक एरिया रास्ते से होकर गंतव्य को जा सकेंगे। वहीं भंगेल से सूरजपुर की तरफ जाने वाले वाहन गेझा तिराहे से दाहिने टर्न कर नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे, परी चौक होकर जा सकेंगे। हालांकि फूल मंडी से सेक्टर-88 चौक तक जाने वाले लोग फेज टू तिराहे से लावा कंपनी तिराहा होकर कि ओर जा सकेंगे।

प्रमुख दिशानिर्देश.... 

1. सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट के वाहन फूलमंडी गेट नंबर-1 से प्रवेश कर परिसर के अंदर गेट नंबर-2 के पास खाली जगह पर वाहन खड़े कर सकेंगे

2. ईवीएम वितरण और जमा करने वाले कर्मचारियों के वाहन फूल मंडी के गेट नंबर-1 से प्रवेश कर परिसर के अंदर दुकान संख्या- सी-26 और बी-23 के सामने बने पक्के चबूतरे के बीच बनी पार्क में वाहन खड़े कर सकेंगे

3.  भंगेल की तरफ से आने वाले सीपीएमएफ और पुलिस के वाहन डीएससी रास्ते पर फेज टू तिराहे से कैंट आरओ सेक्टर-88 चौक से दाहिने टर्न कर पुस्ता की ओर डिवाइडर युक्त मार्ग पर बनी पार्किंग में वाहन खड़े हो सकेंगे

4. सूरजपुर की तरफ से आने वाले पुलिसकर्मियों के वाहन सेक्टर-88 चौक तक डिवाइडर युक्त रास्ते पर बनी पार्किंग में वाहन एक लेन में खड़े हो सकेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow