लोकसभा चुनाव 2024 : आज शाम में थम जाएगा अंतिम चरण का शोर, पीएम मोदी ध्यान मंडपम में करेंगे ध्यान

लोकसभा चुनाव 2024 अंतिम चरण में पहुंच गई है। बता दें कि 1 जून को आखिरी और सातवें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। पीएम मोदी आखिरी चरण का प्रचार खत्म करने के बाद तमिलनाडु के कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचेंगे।

May 30, 2024 - 11:44
लोकसभा चुनाव 2024 : आज शाम में थम जाएगा अंतिम चरण का शोर, पीएम मोदी ध्यान मंडपम में करेंगे ध्यान

लोकसभा चुनाव 2024 देश में 19 अप्रैल से सात चरणों में शुरू हुई थी। अब चुनाव अंतिम चरण में पहुंच गई है। बता दें कि 1 जून को आखिरी और सातवें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। वही 30 अप्रैल की शाम में चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। अंतिम चरण के लिए सभी पार्टियों के दिग्गज नेता मैदान में हुंकार भरेंगे और जनता के बीच अपनी बात रखकर मतदाताओं को आकर्षित करेंगे। दरअसल अंतिम चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होना है। इनमें उत्तर प्रदेश की 13, पंजाब की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 एवं चंडीगढ़ की 1 सीट शामिल है। 

पीएम मोदी होशियारपुर में करेंगे जनसभा

बता दें अंतिम चरण में पीएम मोदी अपनी आखिरी जनसभा पंजाब के होशियारपुर में करेंगे, जहां वह विशाल फतेह रैली को सुबह 11 बजे संबोधित करेंगे। जबकि आखिरी चरण में कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी ओडिशा के बालेश्वर जिला में चुनाव प्रचार करेंगे। हालांकि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी दोपहर 1 बजे सोलन के माल रोड पर शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में रोड शो करेंगी। वही सपा प्रमुख अखिलेश यादव महराजंगज में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे। जहां अंतिम चरण के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का पंजाब का दौरा है और वह चुनाव प्रचार में अपना दम दिखाएंगे। 

 904 उम्मीदवार की किस्मत दांव पर 

बता दें इस आखिरी चरण के लिए 904 उम्मीदवार मैदान में है। लेकिन आखिरी चरण में सबसे ज्यादा चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी लोकसभा सीट है। जहां पीएम मोदी यहां से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा मंडी से बॉलीवुड अभिनेत्री और अब बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत भी पहली बार राजनीति में अपना किस्मत आजमाने वाली है वही कंगना के आगे कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह हैं। हालांकि सातवें चरण के लिए गोरखपुर से बीजेपी ने रवि किशन पर भरोसा जताया है, जबकि इनका मुकाबला समाजवादी के काजल निषाद से है।
वहीं हमीरपुर से बीजेपी के अनुराग ठाकुर और कांग्रेस के सत्यपाल सिंह रायजादा मैदान में है। डायमंड हार्बर से टीएमसी के अभिषेक बनर्जी और बीजेपी के अभिजीत दास के बीच मुकाबला है। बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने एनडीए के 400 पार का दावा किया है। वहीं बीजेपी यह भी कह रही है कि पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं। हालांकि इंडिया गठबंधन ने दावा किया कि इस बार जनता ने सरकार बदलने का मन बना लिया है और  इंडिया गठबंधन की बनेगी। दोनों पार्टियां अपने अपने दावे कर रही है। इसका नतीजा तो 4 जून को ही आएगा। 

पीएम ध्यान मंडपम में करेंगे ध्यान 

गौरतलब है कि पीएम मोदी आज आखिरी चरण का प्रचार खत्म करने के बाद तमिलनाडु के कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचेंगे। पीएम यहां पहले भगवती अम्मान मंदिर में   पूजा करेंगे। जिसके बाद पीएम शाम को कन्याकुमारी में सूर्यास्त का नजारा भी देखेंगे। यहां पीएम ध्यान मंडपम में ध्यान करेंगे। वहीं पीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पीएम के दौरे को लेकर इस समय यहां विजिटर्स के प्रवेश पर भी पाबंदी लगा दी है। जबकि करीब 2 हजार पुलिसकर्मी पीएम की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। हालांकि एक जून दोपहर में पीएम महान कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का दर्शन करेंगे और माल्यार्पण करेंगे।  

ममता बनर्जी ने पीएम पर साधा निशाना

हालांकि पीएम ध्यान मंडपम में ध्यान करने को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। दरअसल टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने इसको लेकर बोली कि आज शाम के बाद प्रचार करने की इजाजत नहीं होगी, मोदी जी मेडिटेट कर सकते हैं, लेकिन उसे टीवी चैनल टेलीकास्ट नहीं करेंगे। प्रसारण करने पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा, किसी भी उल्लंघन की तुरंत रिपोर्ट की जाएगी, मैं खुद शिकायत दर्ज कराउंगी। हालांकि ममता बनर्जी ही नहीं ब्लकि कांग्रेस ने भी इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow