लोकसभा चुनाव 2024 : चूनाव के नतीजों को लेकर योगेंद्र यादव और प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी हुई सही साबित
लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद सोशल मीडिया पर चुनावी रणनीतिकार योगेंद्र यादव और प्रशांत किशोर चर्चा का विषय बना हुआ हैं। दरअसल चुनाव के नतीजों को लेकर जिस तरह से उन्होंने आकड़े बताए थे। दोनों के आकड़े लगभग सही साबित हुए।
लोकसभा चुनाव 2024 सभी 543 सीटों पर लगभग रुझान आ गए हैं। वहीं कुछ सीटों पर नतीजे भी सामने आ गए हैं। दरअसल अब तक की हुई वोटों गिनती में एनडीए गठबंधन ने बहुमत के 272 के नंबर से आगे निकलती दिख रही है। बता दें कि अब तक एनडीए गठबंधन को 295 और इंडिया गठबंधन 230 सीटों पर आगे है। वहीं इलेक्शन कमीशन के अनुसार बीजेपी 241 सीटों पर बढ़त लिए हुए है, जिसमें से 2 सीटें जीत चुकी है।
जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस 99 सीटों पर आगे है, जिसमें कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिल चुकी है। वहीं तीसरे नंबर की बात की जाए तो समाजवादी पार्टी ने लगभग 37 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। हालांकि चौथे नंबर पर 32 सीटों के साथ तृणमूल कांग्रेस ने बढ़त बनाई है। दरअसल लोकसभा चुनाव के यह रिजल्ट आने के बाद सोशल मीडिया पर चुनावी रणनीतिकार योगेंद्र यादव और प्रशांत किशोर चर्चा का विषय बना हुआ हैं। दरअसल चुनाव के नतीजों को लेकर जिस तरह से उन्होंने आकड़े बताए थे। दोनों के आकड़े लगभग सही साबित हुए।
वोटिंग से पहले नतीजों पर की थी भविष्यवाणी
दरअसल, योगेंद्र यादव और प्रशांत किशोर दो ऐसे शख्स हैं जिन्होंने 7वें चरण की वोटिंग से पहले लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों को लेकर भविष्यवाणी की थी। इस दौरान प्रशांत किशोर ने यह दावा किया था कि इस बार बीजेपी और एनडीए 2019 वाला प्रदर्शन दोहराएगा। जबकि योगेंद्र यादव ने दावा किया था कि बीजेपी किसी भी कीमत पर अकेले दम पर बहुमत नहीं हासिल कर पाएगी। वही चुनाव के नतीजे आने के बाद दोनों चुनावी रणनीतिकार के आकड़े भी सही साबित होते दिख रहे हैं।
योगेंद्र यादव ने जताया था यह अंदेशा
गौरतलब है कि पुराने चुनाव सर्वेक्षक और स्वराज पार्टी के प्रमुख योगेंद्र यादव ने कहा था कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को अकेले दम पर 240 से 260 सीटें मिलेगी। वहीं उन्होंने एनडीए के घटक दलों को उन्होंने 35 से 45 के बीच सीटें मिलने की उम्मीद जताई थी। इसको लेकर योगेंद्र यादव ने कई बार जोर देकर कहा था कि उन्होंने यह दावा अपने अनुभव के दम पर किया है। उन्होंने कहा था कि जब वह उत्तर प्रदेश में घूम रहे थे तब बीजेपी का हर पांचवा या छठा वोटर उससे नाराज दिखा। इसलिए वह ऐसा अनुमान कर रहे हैं।
प्रशांत किशोर ने किया था दावा
वहीं दूसरी तरफ चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि बीजेपी या एनडीए किसी भी कीमत पर 400 के नंबर को नहीं छू पाएगी। उन्होंने दावा किया था कि बीजेपी अकेले दम पर बहुमत हासिल कर लेगी। उनका कहना था कि एनडीए का प्रदर्शन काफी हद तक 2019 की तरह ही होगा। यानी एनडीए गठबंधन 300+ नंबर लाएगा। बता दें कि अब जब वोटों की गिनती के बाद रिजल्ट सामने आ रहे हैं तो योगेंद्र यादव की भविष्यवाणी काफी हद तक सही साबित होती दिख रही है। बीजेपी अकेले 240+ के नंबर पर अटकती दिख रही है, जबकि बहुमत का नंबर 272 है। हालांकि एनडीए गठबंधन का सरकार बनाना लगभग तय है।
What's Your Reaction?