संबित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ को बताया पीएम का भक्त : नवीन पटनायक ने साधा निशाना, पात्रा को हुआ गलती का ऐहसास

ओडिशा की राजनीति में बीजेपी नेता संबित पात्रा के बयान पर घमासान मचा हुआ है। उनके बयान सामने आने के बाद विरोधी भी उन पर निशाना साध रहे हैं।

May 21, 2024 - 13:14
May 21, 2024 - 13:21
संबित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ को बताया पीएम का भक्त : नवीन पटनायक ने साधा निशाना, पात्रा को हुआ गलती का ऐहसास

लोकसभा चुनाव चल रहा है जहां देश में पांच चरण का चुनाव हो गया है तो वहीं सभी पार्टियां छठे चरण के चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। हालांकि चुनाव में सभी पार्टी एक दूसरे पर वार पलटवार का एक भी मौका नहीं छोड़ती है। बता दें इस समय ओडिशा की राजनीति में बीजेपी नेता संबित पात्रा के बयान पर घमासान मचा हुआ है। उनके बयान सामने आने के बाद विरोधी भी उन पर निशाना साध रहे हैं। दरअसल बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा ने कहा था कि भगवान जगन्नाथ भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भक्त हैं। भगवान जगन्नाथ पर दिए इस बयान के बाद विरोधी को मौका मिल गया संबित पात्रा पर कटाक्ष करने का। 

नवीन पटनायक ने कहा जगन्नाथ ब्रह्मांड के भगवान हैं

बता दें संबित के बयान के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने निशाने पर ले लिया है। दरअसल इस उनके इस बयान पर उन्होंने कहा है कि महाप्रभु श्री जगन्नाथ ब्रह्मांड के भगवान हैं। महाप्रभु को किसी अन्य इंसान का 'भक्त' कहना भगवान का उनका अपमान है। हालांकि नवीन पटनायक ने आगे कहा कि इससे भावनाओं को ठेस पहुंची है। वही ऐसा लगता है संबित पात्रा को भी यह बयान देने के बाद अपनी इस गलती का एहसास हो गया है और वो अपनी इस गलती को सुधारने के लिए अब प्रायश्चित करने जा रहे हैं।

भगवान को राजनीतिक चर्चा में शामिल नहीं करे

गौरतलब है कि संबित पात्रा के बयान के बाद सीएम पटनायक ने बोला कि भगवान उड़िया अस्मिता के सबसे बड़े प्रतीक हैं। मैं उनके इस बयान की कड़ी निंदा करता हूं और इसके साथ ही मैं बीजेपी से अपील करता हूं कि वह भगवान को किसी भी राजनीतिक चर्चा में शामिल नहीं करे। हालांकि सीएम ने आगे बोला कि ऐसा करके आपने ओडिया अस्मिता को गहरी चोट पहुंचाई है और इसे ओडिशा के लोग लंबे समय तक याद रखेंगे।


गलती का पश्चाताप करेंगे संबित पात्रा

बता दें कि संबित पात्रा को यह बयान देने के बाद लगता है उनको अपनी गलती का ऐहसास हो गया है। दरअसल संबित पात्रा ने अब इस पर सफाई दिया है, उन्होंने कहा कि वह यह कहना चाहते थे कि पीएम मोदी भगवान जगन्नाथ के कट्टर भक्त हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने इस बयान को लेकर प्रायश्चित करने के बात लिखी है। 
हालांकि संबित पात्रा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि आज महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी को लेकर मुझसे जो भूल हुई है, उस विषय को लेकर मेरा अंतर्मन अत्यंत पीड़ित है। मैं महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर क्षमा याचना करता हूँ। अपने इस भूल सुधार और पश्चाताप के लिए अगले 3 दिन मैं उपवास पर रहूंगा। 

 फिसल जाती है जुबान

गौरतलब है कि पात्रा ने अब सीएम पटनायक के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए बोला कि हम सभी की जुबान कभी-कभी फिसल जाती है। वहीं उन्होंने आगे कहा, आज पुरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के रोड शो की भारी सफलता के बाद मैंने कई मीडिया चैनलों को कई बयान दिए, हर जगह मैंने उल्लेख किया कि मोदी जी श्रीजगन्नाथ महाप्रभु के परम भक्त हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow