नोएडा की सोसाइटी में एक बार फिर अटकी लिफ्ट : काफी देर तक फंसा रहा शख्स, सरकार के द्वारा कानून लाने के बाद भी हो रही लापरवाही 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बार फिर लिफ्ट अटकने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, गौड़ सिटी 2 सोसायटी के जे टावर में मंगलवार यानी कि 18 जून की रात करीब 11:30 बजे लोकल वेंडर खाना देने के लिए जा रहा था। तभी अचानक लाइट जाने की वज़ह से लिफ्ट अटक गई। जिसके बाद करीब 25 मिनट तक वह लिफ्ट में फंसा रहा।

Jun 20, 2024 - 14:17
नोएडा की सोसाइटी में एक बार फिर अटकी लिफ्ट : काफी देर तक फंसा रहा शख्स, सरकार के द्वारा कानून लाने के बाद भी हो रही लापरवाही 
ग्रेटर नोएडा वेस्ट सोसाइटी में अटकी लिफ्ट

नोएडा की सोसाइटी में आए दिन लिफ्ट अटकने का मामला सामने आता रहता है। जिससे सोसाइटी में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। जहां उत्तर प्रदेश की सरकार यह सोसाइटी में लिफ्ट के मेंटनेंस को लेकर सख्ती बरत चुकी है। इसके लिए सोसाइटी को निर्देश भी दे चुकी है। लेकिन इसके बावजूद ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में यह आम हो गया है। दरअसल इस समय एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी से ख़बर आई है कि एक सोसाइटी में लगभग 25 मिनट तक लिफ्ट अटक गया था। 

करीब 25 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा शख्स

गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बार फिर लिफ्ट अटकने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, गौड़ सिटी 2 सोसायटी के जे टावर में मंगलवार यानी कि 18 जून की रात करीब 11:30 बजे लोकल वेंडर खाना देने के लिए जा रहा था। तभी अचानक लाइट जाने की वज़ह से लिफ्ट अटक गई। जिसके बाद करीब 25 मिनट तक वह लिफ्ट में फंसा रहा। लिफ्ट में फंसे रहने की वज़ह से उसकी हालत खराब हो गई। जिसके बाद वह शख्स  जोर-जोर चिल्लाना शुरू कर दिया, ताकि उसकी आवाज सुनकर कोई उसे बचाने आए, दरअसल आसपास के लोगों ने उसकी आवाज सुनी। 
बता दें जिसके बाद सोसाइटी के मेंटनेंस प्रबंधन को सूचित किया गया। हालांकि लोगों की सूचना के बाद मेंटनेंस प्रबंधन ने आकर लिफ्ट का गेट खोलकर उस युवक को बाहर निकाला। वहीं गर्मी की वज़ह से लिफ्ट में युवक का बुरा हाल हो गया। उनका दाम घटने लगा। वहीं उस सोसाइटी के निवासियों का आरोप है कि ऐसे में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। लेकिन वक़्त रहते उस शख्स को बाहर निकाल लिया गया। 

 सोसायटी के अध्यक्ष ने प्रबंधन पर लगाया आरोप

दरअसल सोसायटी के एओए अध्यक्ष नाना जी ब्रारो ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंधन की ओर से 6000 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगवाना था, लेकिन शुरुआती दौर में बिल्डर ने केवल 4000 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाया। अब करीब एक महीने पहले हजार केवी का ट्रांसफार्मर दिया गया है। लेकिन ट्रांसफार्मर को अभी तक इंस्टॉल नहीं किया गया है। वहीं प्रबंधन की ओर से ही ट्रांसफार्मर को इंस्टॉल कराया जाएगा। इसके लिए लगातार मांग की जा रही है। हालांकि उनका कहना है कि अभी भी प्रबंधन को हजार केवी का ट्रांसफार्मर देना बाकी है। जिसके बाद ही समस्या का पूर्ण तरह से समाधान हो पाएगा। और सोसाइटी को प्रयाप्त बिजली मिल पाएगी। ताकि आने वाले समय में कभी इस प्रकार की कोई हादसा ना हो। 

 बिल्डर और सोसायटी कमिटी की लापरवाही

दरअसल नोएडा में लिफ्ट अटकने के मामले लगातार आ रहे हैं। बिल्डर और सोसायटी कमिटी की लापरवाही के कारण लिफ्ट अटकने की घटनाएं बढ़ गई हैं। इस प्रकार की स्थिति को देखते हुए सरकार की ओर से लिफ्ट पॉलिसी लागू की गई है। हालांकि, सरकार की ओर से लाया गया इस कानून का असर अब तक नहीं दिखा है। एक बार फिर लापरवाही की वजह से एक व्यक्ति लिफ्ट में अटक गया। गनीमत रही वक़्त रहते ही उसे लिफ्ट से निकाल लिया गया। नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow