स्वाति मालीवाल से मारपीट मामलें में : सीएम केजरीवाल ने किया दावा दिल्ली पुलिस उनके माता पिता से करेगी पूछताछ

दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ाने वाली है। स्वाति मालीवाल मामले की जांच करने के लिए  दिल्ली पुलिस एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल के आवास पर जा सकती है।

May 23, 2024 - 11:28
स्वाति मालीवाल से मारपीट मामलें में : सीएम केजरीवाल ने किया दावा दिल्ली पुलिस उनके माता पिता से करेगी पूछताछ

स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामलें दिल्ली पुलिस काफी गम्भीरता से जांच कर रही है। वहीं स्वाति से बदसलूकी का मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है। बता दें कि की जहां स्वाति से मारपीट के आरोपी विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब ऐसा लगता है दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ाने वाली है। दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक स्वाति मालीवाल मामले की जांच करने के लिए  दिल्ली पुलिस एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल के आवास पर जा सकती है। हालांकि ख़बर तो यह भी है कि इस दौरान दिल्ली पुलिस अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनके घर के कुछ अन्य लोगों से पूछताछ कर सकती है। 

सीएम के माता पिता से पूछताछ करेगी पुलिस

दरअसल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी बिना किसी मामले का जिक्र करते हुए संभवत इस मामले को लेकर एक पोस्ट किया है। बता दें कि सोशल मीडिया अकाउंट X के जरिए सीएम ने बोला, कल दिल्ली पुलिस मेरे बूढ़े और बीमार माता पिता से पूछताछ करने आएगी। हालांकि केजरीवाल के इस पोस्ट के बाद ऐसा लगता है कि दिल्ली पुलिस अब उनके माता पिता से भी पूछताछ करने वाली है। जबकि सीएम केजरीवाल ने पहली बार स्वाति मालीवाल पर अपना बयान भी दिया है। दरअसल एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह इस कथित मामले में निष्पक्ष जांच और न्याय चाहते हैं। 

स्वाति मामलें में सीएम का पहला बयान आया

बता दें लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मामला इस समय अदालत में विचाराधीन है और उनकी टिप्पणी से प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। लेकिन सीएम केजरीवाल ने आग बोला कि , लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि निष्पक्ष जांच होगी। न्याय होना चाहिए। हालांकि सीएम ने कहा इस घटना को लेकर दो पहलू हैं। वहीं दिल्ली पुलिस के बारे में सीएम ने बोला कि पुलिस को दोनों पहलुओं की निष्पक्ष तरीके से जांच करनी चाहिए और न्याय किया जाना चाहिए। 

स्वाति बोली छवि धूमिल करने का हो रहा प्रयास 

जबकि इस मामलें को लेकर स्वाति मालीवाल ने भी पोस्ट शेयर किया। जिसमें स्वाति का कहना है कि उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास हो रहा है। दरअसल स्वाति मालीवाल ने 22 मई की सुबह ही X के जरिए अपनी बात रखा था। जिसमें स्वाति ने आरोप लगाते हुए बोला कि कल मुझे पार्टी के एक बड़े नेता का फोन आया। उन्होंने मुझे बताया कि कैसे हर किसी पर बहुत दबाव है कि उन्हें मेरे खिलाफ बुरी बातें कहनी हैं। उन्हें मेरी निजी तस्वीरें लीक करके मुझे परेशान करना है। हालांकि स्वाति ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि कहा जा रहा है कि जो कोई भी मेरा समर्थन करेगा उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा।

 सीएम के आवास पर स्वाति से हुई थी मारपीट

बता दें आम आदमी पार्टी की फाउंडर मेंबर्स में से एक स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि 13 मई को जब वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने मुख्यमंत्री आवास पर गई थी। जिसके बाद स्वाति का कहना है कि सीएम की निजी सहायक विभव कुमार ने उनसे मारपीट की थी। पुलिस मामला दर्ज कर कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है। विभव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी हैं। जहां इस पूरे मामलें में हर पहलू से पुलिस जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow