पीएम मोदी दिल्ली के द्वारका में करेंगे रैली : पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी किया जारी, इन रास्तों पर जाने से बचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को दिल्ली के द्वारका में एक विशाल रैली करने वाले हैं। प्रधानमंत्री की रैली के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है।

May 22, 2024 - 15:38
पीएम मोदी दिल्ली के द्वारका में करेंगे रैली : पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी किया जारी, इन रास्तों पर जाने से बचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को दिल्ली के द्वारका में एक विशाल रैली करने वाले हैं। जिस रैली में भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। पीएम की रैली को लेकर दिल्ली में सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वही प्रधानमंत्री की रैली के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है। दरअसल बुधवार को पीएम मोदी डीडीए पार्क का दौरा करने वाले हैं। वहीं उसके बाद शाम को करीब छह बजे द्वारका सेक्टर 14 में एक रैली को संबोधित करेंगे। इसको देखते हुए दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को कुछ रास्तों का इस्तेमाल करने से बचने का निर्देश दिया है। ताकि लोग परेशानी से बच पाए। 

पीएम की रैली के लिए रूट को किया डायवर्ट

बता दें द्वारका सेक्टर-14 में हो रही इस रैली में भारी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। जिसके चलते जाहिर सी बात है ट्रैफिक सेवा भी प्रभावित हो सकती है। जबकि ट्रैफ़िक पुलिस के मुताबिक बुधवार को कुछ रास्तों को डायवर्ट किया जाएगा। जिसमें इस्कॉन चौक, ओम अपार्टमेंट चौक, गोल्फ कोर्स रोड पर डीएक्सआर टी-पॉइंट, द्वारका मोड़, कारगिल चौक, राजपुरी क्रॉसिंग एवं अन्य रूट शामिल हैं। 

इन रास्तों पर जाने से बचे

हालांकि इसके साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को कुछ रास्तों का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है। ताकि लोग ट्रैफ़िक से बच पाए।  वहीं ट्रैफिक पुलिस के द्वारा जिन रास्तो का इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है। उसमें द्वारका रोड नंबर 201, एनएसयूटी टी-पॉइंट से वेगास मॉल तक, पीपल चौक, रोड नंबर 205 और रोड नंबर 210 भी शामिल हैं। बता दें इसके साथ ही अगर आप रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट जा रहे हैं तो घर से निकलने का जो समय आपने तय किया है। आपको उससे थोड़ा पहले निकले की जरूरत है। जिससे आप सही समय पर अपनी जगह पर पहुंच पाएं।

दिल्ली में 25 मई को है मतदान 

जहां इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो रहे तो वही देश की राजधानी दिल्ली में छठे चरण में मतदान है। इस चरण में दिल्ली की सभी सीटों पर 25 मई को मतदान होना है। वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी हो या इंडिया गठबंधन वाले दोनों ही पार्टियां दिल्ली में जमकर प्रचार कर रही हैं। बता दें कि जहां इस बार दिल्ली में आप और कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि चुनाव के नतीजों के बाद देखना काफी दिलचस्प होगा की कौन दिल्ली की सभी सीटों पर अपना परचम लहराता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow