बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल के बयान पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया कहा भाजपा ने की भारी भूल
इस वक़्त उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण गोविल का एक बयान जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वह संविधान बदलने के सवाल पर कथित तौर पर बदलाव करना बुरा नहीं होता है। गौरतलब है कि इस पर समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। सपा नेता ने अरुण गोविल को प्रत्याशी बनाए जाने को बीजेपी की भूल करार दे दिया है।
लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने अपने तरीके से प्रचार में जुटी हैं। आए दिन अलग अलग नेताओं के बयान भी आते हैं। कुछ ऐसे बयान भी होते हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। बता दें इस वक़्त उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण गोविल का एक बयान जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वह संविधान बदलने के सवाल पर कथित तौर पर बदलाव करना बुरा नहीं होता है। गौरतलब है कि इस पर समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। सपा नेता ने अरुण गोविल को प्रत्याशी बनाए जाने को बीजेपी की भूल करार दे दिया है।
बता दें अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- जो लोग संविधान में प्रगतिशील संशोधन करने और मूलभूत बदलाव करने के बीच का अंतर नहीं समझते बीजेपी ने उन्हें टिकट देकर भारी भूल की है। हालांकि उन्होंने आगे लिखा लेकिन फिर भी इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वही अखिलेश यादव ने लिखा कि इस चुनाव में जनता ने बीजेपी के हर प्रत्याशी को हराने का फैसला कर लिया है।
जनता बीजेपी को हटाकर ही लेगी दम - सपा प्रमुख
आगे उन्होंने लिखा दरअसल भाजपा संविधान को पलटकर ग़रीबों, वचितों, शोषितों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के हक़-अधिकार व आरक्षण मारकर और पूंजीपतियों के हक़ में नीति-योजना बनाकर, सारा फ़ायदा-मुनाफ़ा अपने ओर के कुछ गिने-चुने खरबपतियों को दे देना चाहती है। जो चुनावी-चंदे के नाम पर अपने बेशुमार फ़ायदे का हिस्सा भाजपाइयों को दे देते हैं। हालांकि उनका कहना है कि सही मायनों में ये जनता से वसूली का तरीक़ा है। सपा प्रमुख का कहना कोई भी पूंजीपति अपनी जेब से नहीं देता है, वो जनता से ही वसूलकर भाजपा वालों के दल और उनका व्यक्तिगत ख़ज़ाना भरता है।
हालांकि अखिलेश यादव ने लिखा- इसीलिए अपने वर्तमान और भविष्य को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश और देश की जनता, इस बार बहकावे में नहीं आनेवाली और बीजेपी को हराकर और हटाकर ही दम लेगी।
अखिलेश यादव ने बीजेपी प्रत्याशी की वीडियो की पोस्ट
बता दें सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया एक्स पर जो वीडियो पोस्ट किया है। उस वीडियो में मेरठ लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल कथित तौर यह बोलते हुए दिख रहे हैं - संविधान जब हमारा बना था तो उसमें परिस्थितियों के अनुसार, धीरे-धीरे चेंज हुए हैं। हालांकि उन्होंने आगे कहा कि चेंज करना वो प्रगति की निशानी है। उसमें कोई खराब बात नहीं है। उस वक्त की परिस्थितियां कुछ और थीं। आज की कुछ और हैं। उसके हिसाब से अगर कुछ चेंज करना है। तो संविधान एक व्यक्ति की मर्जी से तो चेंज होगा नहीं। इसके लिए सर्व सम्मति चाहिए होगी। अगर आगे ऐसा कुछ होगा तो चेंज किया जाना चाहिए।
What's Your Reaction?