ग्रेनो अथॉरिटी ने शुरू किया पालतू जानवरों का पंजीकरण, मित्रा ऐप हुआ लाइव, पंजीकरण के लिए जानवर का वैक्सीनेशन जरूरी

ग्रेटर नोएडा के निवासी अपने पालतू जानवरों (कुत्ता, बिल्ली आदि) का पंजीकरण करा सकते हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पालतू जानवरों का पंजीकरण शुरू कर दिया है। पंजीकरण की सुविधा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मित्रा ऐप पर दी गई है। फिलहाल पंजीकरण निशुल्क है।

Aug 13, 2024 - 19:50
ग्रेनो अथॉरिटी ने शुरू किया पालतू जानवरों का पंजीकरण, मित्रा ऐप हुआ लाइव, पंजीकरण के लिए जानवर का वैक्सीनेशन जरूरी


ग्रेटर नोएडा के निवासी पिछले काफी लंबे समय से प्राधिकरण से पालतू जानवरों के पंजीकरण की मांग कर रहे थे। वहीं अब अथॉरिटी की ओर से लोगों की इस मांग पूरा कर दिया गया है। बता दें अब ग्रेटर नोएडा के निवासी अपने पालतू जानवरों (कुत्ता, बिल्ली आदि) का पंजीकरण करा सकते हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पालतू जानवरों का पंजीकरण शुरू कर दिया है। पंजीकरण की सुविधा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मित्रा ऐप पर दी गई है। फिलहाल पंजीकरण निशुल्क है। वही अगर निशुल्क पंजीकरण नहीं होता है तो उसके बदले अथॉरिटी पेनल्टी भी वसूल करेगी। वहीं इसके लिए प्राधिकरण की ओर से दो हजार की पेनल्टी वसूल की जायगी। 

सीईओ ने जल्द शुरू कराने का दिया निर्देश  

बता दें ग्रेटर नोएडा के लोग पिछले काफी लंबे समय से प्राधिकरण से इसकी मांग कर रहे थे। आखिरकार प्राधिकरण ने लोगों की इस मांग को पूरा कर दिया। वहीं पालतू जानवरों के पंजीकरण के लिए निवासी लंबे समय से मांग कर रहे थे। हालांकि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार जनस्वास्थ्य विभाग को पालतू जानवरों (कुत्ता, बिल्ली आदि) का पंजीकरण शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए थे।

मित्रा ऐप पर सुविधा हुई शुरू 

वहीं प्राधिकरण के एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सीईओ की अगुवाई में जनस्वास्थ्य विभाग की टीम ने पालतू जानवरों के पंजीकरण की सभी प्रक्रिया को पूरा करते हुए प्राधिकरण के मित्रा ऐप पर यह सुविधा शुरू कर दी है। वही अगर किसी भी व्यक्ति ने अभी तक मित्रा ऐप डाउनलोड नहीं किया है तो वे प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि सीईओ के निर्देश पर फिलहाल पंजीकरण को निशुल्क रखा गया है। 

पंजीकरण के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य

दरअसल एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि पालतू जानवरों के पंजीकरण से दो लाभ मिलेंगे। पहला, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पास पालतू जानवरों का डाटा आ जाएगा, जिससे किसी तरह की पॉलिसी बनवाने में मदद मिलेगी। दूसरा लाभ यह होगा कि पालतू जानवरों का वैक्सीनेशन हो जाएगा, क्योंकि पंजीकरण के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य है। ऐसे में अगर कोई पालतू जानवर किसी को व्यक्ति को काट लेता है तो उसे बड़ी बीमारी हो ने का खतरा नहीं रहेगा। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने पालतू जानवरों को रखने वाले सभी नागरिकों से शीघ्र पंजीकरण कराने की अपील की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow