ग्रेटर नोएडा का होगा कायाकल्प : 73 करोड़ में 19 प्रोजेक्ट पर होगा काम, अथॉरिटी ने दी बड़ी सौगात, जाने कहां होगा विकास कार्य 

चारमूर्ति चौक से तिगड़ी रोटरी की सड़क पर दोनों तरफ री-सर्फेसिंग का काम जल्द शुरू होगा। वहीं इसके लिए ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी ने टेंडर निकाल दिए हैं। जानकारी के अनुसार टेंडर की प्रक्रिया लगभग एक महिने में पूरा कर लिया जाएगा।

Jun 18, 2024 - 19:37
Jun 18, 2024 - 19:40
ग्रेटर नोएडा का होगा कायाकल्प : 73 करोड़ में 19 प्रोजेक्ट पर होगा काम, अथॉरिटी ने दी बड़ी सौगात, जाने कहां होगा विकास कार्य 
चारमूर्ति चौक से तिगड़ी रोटरी सड़क पर री-सर्फेसिंग का काम जल्द होगा शुरू

इस समय ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी ख़बर आई है, जहां प्राधिकरण ने यहां रहने वाले लोगों को एक सौगात दें दिया है। बता दें चारमूर्ति चौक से तिगड़ी रोटरी की सड़क पर दोनों तरफ री-सर्फेसिंग का काम जल्द शुरू होगा। वहीं इसके लिए ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी ने टेंडर निकाल दिए हैं। जानकारी के अनुसार टेंडर की प्रक्रिया लगभग एक महिने में पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद इस सड़क को दुरुस्त कराने की तैयारी है। इसके साथ ही 19 अन्य कामों के लिए लगभग 73 करोड़  के  ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने टेंडर निकाले हैं। जिससे ग्रेटर नोएडा का विकास हो पाएगा। 

लोकसभा चुनाव के बाद शुरू हुआ विकास कार्य

दरअसल लोकसभा चुनाव को लेकर ग्रेटर में विकास का कार्य रुका हुआ था। जैसे ही लोकसभा चुनाव के बाद आदर्श आचार संहिता हटा उसके बाद से ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने एक बार फिर विकास की रफ्तार पकड़ ली है। प्राधिकरण के सीईओ ने ग्रेटर नोएडा का कायाकल्प के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने मेनटेनेंस और निर्माण कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए हैं। वहीं परियोजना विभाग, विद्युत अभियांत्रिकी, उद्यान विभाग, एवं वाटर -सीवर विभाग की तरफ से टेंडर निकाले गए हैं। 

47 करोड़ की लागत से 12 प्रोजेक्ट के निकाले टेंडर

गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक ओएसडी हिमांशु वर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि परियोजना विभाग ने 47 करोड़ में 12 कार्यों के टेंडर निकाले हैं, जिनमें चारमूर्ति चौक से तिगड़ी रोटरी की रोड पर दोनों तरफ री-सर्फेसिंग के अलावा पाली में शिव मंदिर के पास पंचायत घर का अवशेष कार्य, वहीं नालों को कवर करने का काम भी शामिल है। इसके साथ ही सेक्टर एक और ज्यू थ्री में नाले की सफाई के काम भी किया जाएगा, इसके साथ ही इस प्रोजेक्ट में पाली में छह फीसदी आवासीय भूखंडों को विकसित करने का काम शामिल हैं। 

गांवों का होगा कायाकल्प

हालांकि इसके साथ ही गांवों के विकास कार्य के बारे में भी सोचा गया है। जिसके अंतर्गत लगभग 6.85 करोड़ रुपये की लागत से कई गांवों में छह फीसदी आबादी भूखंडों में एलईडी लाइट लगाने का काम किया जाएगा। जबकि इसके अलावा जल-सीवर विभाग की ओर से सेक्टर इकोटेक थ्री स्थित 20 एमएलडी एसटीपी का मेनटेनेंस और संचालन एवं गंगाजल परियोजना के जोनल रिजर्वायर के इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इंस्ट्रूमेंटल, संबंधित सिविल कार्य और जीआईएस मैपिंग के लिए 17.51 करोड़ रुपये के टेंडर निकाले हैं। 

एक महिने में टेंडर का काम होगा शुरू 

गौरतलब है कि इसके साथ ही उद्यान विभाग ने गैलेक्सी वेगा सोसाइटी के पास 100 मीटर चौड़ी ग्रीन बेल्ट में ओपन जिम लगाने का सौगत दिया है। इसके साथ ही डीएससी रोड और एनएच-24 के साैंदर्यीकरण का काम किया जाएगा। जबकि इसके लिए 1.49 करोड़ रुपये के टेंडर निकाले गए हैं। प्राधिकरण के ओर से अब तक जो जानकारी निकल कर सामने आई उसके अनुसार टेंडर प्रक्रिया को लगभग एक महिने में पूरा कर काम शुरू कराने की तैयारी है। हालांकि जिस तरह ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की ओर विकास कार्यों को बढ़ावा दिया गया है। जाहिर सी बात आने वाले समय में शहर का कायाकल्प होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow