नोएडा अथॉरिटी के खिलाफ फूटा व्यापारियों का गुस्सा : सड़क पर उतरे व्यापारी लगाया जाम, लगाया लापरवाही का आरोप 

भंगेल के व्यापारियों ने नोएडा के सेक्टर 82 रोड पर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ सड़क पर बैठकर लगाया जाम, वहीं इसको लेकर व्यापारियों का कहना है कि लंबे समय से भंगेल एलिवेटेड रोड का काम चल रहा है लेकिन आज तक पूरा नहीं हुआ है। जिसके कारण व्यापारियों की दुकान बंद हो गई है। यहां तक कि व्यापार भी बंद हो गया है।

Aug 23, 2024 - 18:15
नोएडा अथॉरिटी के खिलाफ फूटा व्यापारियों का गुस्सा : सड़क पर उतरे व्यापारी लगाया जाम, लगाया लापरवाही का आरोप 
नोएडा अथॉरिटी के खिलाफ फूटा व्यापारियों का गुस्सा

भंगेल के व्यापारियों ने नोएडा के सेक्टर 82 रोड पर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ सड़क पर बैठकर लगाया जाम, वहीं इसको लेकर व्यापारियों का कहना है कि लंबे समय से भंगेल एलिवेटेड रोड का काम चल रहा है लेकिन आज तक पूरा नहीं हुआ है। जिसके कारण व्यापारियों की दुकान बंद हो गई है। यहां तक कि व्यापार भी बंद हो गया है। जबकि सड़क पर बैठे लोगों का कहना है कि अब तक किसी भी तरह से काम फाइनल नहीं हो रहा है। 

व्यापारियों ने प्राधिकरण के खिलाफ की नारेबाजी  

गौरतलब है कि भंगेल के व्यापारियों ने नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ की जमकर नारेबाजी सड़क की इस दौरान प्राधिकरण पर काम में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया। वही व्यापरियों  ने सड़क पर बैठकर लगाया जाम। जिससे वहां के लोगों को भी जाम का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान बघेल के व्यापारियों का कहना है कि लंबे समय से भंगेल एलिवेटेड रोड का काम चल रहा है। 

प्राधिकरण पर लगाया लापरवाही का आरोप

य़ह काम कब पूरा होगा इसके बारे में भी अथॉरिटी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी जा रहीं हैं। इसलिए आखिरकार उनका गुस्सा फुट पड़ा। यहां तक व्यापारियों ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि कई बार अथॉरिटी से इसके बारे में शिकायत की गई। अधिकारियों से बोला गया एलिवेटेड रोड का काम जल्द खत्म करवाया जाए, ताकि जो दुकान एलिवेटेड रोड के कारण बंद हो गई है उसे फिर से शुरू किया जा सके। लेकिन उनके शिकायत को टाल दिया गया। 

व्यापारियों हुआ लाखों का नुकसान 

दरअसल इस दौरान व्यापारियों के नेता विकास जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले काफी दिनों से नोएडा एलिवेटेड रोड का काम चल रहा है। लेकिन काम पूरा नहीं हुआ है, इसके चलते व्यापारियों का काम काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है। उनका आरोप है कि कई जगह पर तो नोएडा एलिवेटेड रोड के कारण व्यापारियों की दुकान को बंद कर दिया गया। जिसके चलते लाखों रुपए का नुकसान व्यापारियों को हुआ है। बता दें सभी व्यापारी नोएडा के सेक्टर 82 रोड अपनी मांगों को लेकर जाम लगा दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow