महज 3 महिने के अंदर ही अयोध्‍या यहां की बंद हुई उड़ान, कंपनी ने मजबूरी में लिया फैसला, इसके पीछे कंपनी ने दिया तर्क 

देश के कई प्रमुख शहरों से यहां के लिए सीधी फ्लाइट है। हालांकि इस वक़्त एक खबर सामने आई है। जहां अयोध्या में रामलाल के दर्शन के लिए लाखों भक्त पहुंच रहे हैं, तो वहीं एक एयरलाइन्स कंपनी का आरोप का कि अब उन्हें अयोध्या के लिए पर्याप्त यात्री नहीं मिल पा रहे हैं।

Jun 18, 2024 - 18:04
महज 3 महिने के अंदर ही अयोध्‍या यहां की बंद हुई उड़ान, कंपनी ने मजबूरी में लिया फैसला, इसके पीछे कंपनी ने दिया तर्क 
अयोध्‍या से हैदराबाद तक की उड़ान सेवा बंद

2024 में लोगों का वर्षों पुराना सपना पूरा हुआ। दरअसल इस साल 22 जनवरी को अयोध्‍या में राम मंदिर का शुभारंभ हुआ। इस भव्‍य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश भर से बॉलीवुड स्टार से लेकर बड़े बिजनेस मेन तक तमाम लोग अयोध्या पहुंचे थे। यहां तक भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इस समारोह की जमकर चर्चा हुई थी। वहीं राममंदिर का भव्य समारोह के बाद से ही डेली डेढ़ लाख से दो लाख श्रद्धालु रामलला का दीदार करने अयोध्‍या पहुंचते हैं। वही राममंदिर के उद्घाटन से पहले अयोध्या में नए रलवे स्टेशन से लेकर इंटरनैशनल एयरपोर्ट भी शुरू हो गया। 
बता दें देश के कई प्रमुख शहरों से यहां के लिए सीधी फ्लाइट है। हालांकि इस वक़्त एक खबर सामने आई है। जहां अयोध्या में रामलाल के दर्शन के लिए लाखों भक्त पहुंच रहे हैं, तो वहीं एक एयरलाइन्स कंपनी का आरोप का कि अब उन्हें अयोध्या के लिए पर्याप्त यात्री नहीं मिल पा रहे हैं। दरअसल स्‍पाइसजेट ने अब कर दी है। महज तीन महीने में ही कंपनी को पर्याप्‍त पैसेंजर मिलने बंद हो गए हैं। इसलिए कंपनी ने यह फैसला लिया है। 

इससे पहले भी कंपनी ने लिया था फैसला

गौरतलब है कि स्‍पाइसजेट अयोध्‍या से चलने वाली अपनी फ्लाइट  लगातार बंद करती जा रही है। यह कंपनी के द्वारा पहली बार ऐसा फैसला नहीं लिया गया है। ब्लकि इससे पहले स्‍पाइसजेट ने पटना, बेंगलुरु, मुंबई, दरभंगा, जयपुर, एवं देहरादून से भी अयोध्या की फ्लाइट बंद कर चुकी है। इसके पीछे कंपनी ने तर्क दिया कि यात्रियों की कमी के कारण यह फैसला लिया गया है। दरअसल ज्‍यादा पैसेंजर नहीं मिल पाने के कारण इन उड़ानों में कंपनी को घाटा उठाना पड़ रहा था। 

2 अप्रैल को स्‍पाइसजेट ने शुरू की थी सेवा  

बता दें कि 2 अप्रैल को स्‍पाइसजेट ने अयोध्‍या से हैदराबाद की सीधी उड़ान सेवा शुरू की थी। यह फ्लाइट हफ्ते में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलाई जा रही थी। जबकि अयोध्‍या से हैदराबाद का किराया करीब 8 हजार था। वहीं सबसे पहले स्‍पाइसजेट ने पटना और दरभंगा तक जाने वाली फ्लाइट सेवा पर  बंद किया था। अब इस लिस्‍ट में हैदराबाद का नाम भी जुड़ गया है। अयोध्‍या एयरपोर्ट के निदेशक का इसपर कहना है कि कम मांग के कारण अयोध्‍या से हैदराबाद के बीच उड़ान सेवा बंद करनी पड़ी है। एयरलाइन कंपनी को पर्याप्‍त यात्री नहीं मिल पा रहे हैं। जिसकी वजह से कंपनी को नुकसान हो रहा था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow