ग्रेटर नोएडा : स्कूल प्रशासन की लापरवाही से हुआ हादसा, तेज रफ्तार स्कूल बस हुआ दुर्घटनाग्रस्त, कई बच्चे घायल
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बता दें बस दुर्घटनाग्रस्त तब हुई मिली जानकारी के अनुसार जो इस हादसे में घायल हो गए।
ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बता दें बस दुर्घटनाग्रस्त तब हुई जब बस में मासूम छोटे बच्चे सवार थे, मिली जानकारी के अनुसार जो इस हादसे में घायल हो गए। हादसे के बाद बस में बच्चों की चीख-पुकार मच गई। हालांकि स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चों को बस से बाहर निकाला। जिसके बाद इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई।
छुट्टी के बावजूद खुला स्कूल
दरअसल इस हादसे को लेकर जो जानकारी निकल के सामने आई है। उसके अनुसार बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ, जब स्कूल बस में बच्चे सवार थे उस दौरान स्कूल बस तेज रफ्तार से जा रही थी और अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं बस में सवार बच्चों में से कई घायल हो गए हैं, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि हादसे के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहर्रम की छुट्टी के बावजूद स्कूल खुला हुआ था और बच्चों को स्कूल ले जाया जा रहा था। वहीं लोगों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है।
स्कूल प्रशासन से की जा रही है पूछताछ
गौरतलब है कि बस पलटने के बाद मासूम बच्चों में दहशत का माहौल बन गया। यहां तक बच्चे इतना डर गए कि बच्चे जोर-जोर से चीखने लगे। हालांकि स्थानीय निवासियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। जबकि बच्चों दुर्घटना में घायल हुए का इलाज कराया जा रहा है एवं उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। दरअसल दुर्घटना की सूचना मिलते ही रबूपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्कूल प्रशासन से भी पूछताछ की जा रही है कि मोहर्रम की छुट्टी के बावजूद भी आखिर स्कूल क्यों खुला था?
स्कूल प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल
बता दें इस दुर्घटना के बाद स्कूल प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं। यहां तक कि अभिभावकों का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा के मामले में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इसको लेकर अभिभावकों ने मांग की है कि स्कूल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और बच्चों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। वहीं अभिभावकों भी इस दुर्घटना के बाद भय में हैं। उनका कहना है कि वो अपने मासूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्कूल के भरोसे छोड़ देते हैं। और उन्हें लगता है कि उनके बच्चे स्कूल में या फिर जिस स्कूल की वाहन से जाते हैं उसमें सुरक्षित है। लेकिन इस घटना के बाद अभिभावकों की बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। हालांकि फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस अधिकारी का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एडशिनल डीसीपी ने दी जानकारी
दरअसल इस घटना के बारे में ग्रेटर नोएडा के एडशिनल डीसीपी अशोक शर्मा ने बयान जारी कर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि बुधवार को थाना रबूपुरा क्षेत्रांतर्गत गांव फलेदा से करौली बांगर की ओर जा रही निजी स्कूल की बस में स्कूली बच्चे सवार थे। बस गांव फलेदा से बाहर निकलते ही उसका एक पहिया गीली मिट्टी के कारण साइड में धस गया, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कुछ बच्चों को हल्की चोटें आईं। जबकि एक बच्चे के सिर में चोट आई है और वह बड़ी करौली नगला कंचन का निवासी है। उनका कहना है कि मौके पर स्थिति के साथ स्कूल प्रबंधक और पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं। वहीं उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनी हुई है और बच्चों को उपचार के लिए उनके परिजनों की मौजूदगी में अस्पताल भेजा गया है। बस को गड्ढे से निकालने का काम किया जा रहा है।
What's Your Reaction?