लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा दूध के टैंकर से टकराई बस, 18 की मौत प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर 

उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गया। बेहटा मुजावर क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास स्लीपर बस आगे चल रहे दूध के टैंकर में पीछे से टकरा गई। हादसा इतना भयावह था कि हादसे में एक बच्‍चे समेत 18 लोगों की मौत हो गई, जबक‍ि इस दुर्घटना में 19 लोग घायल हो गए।

Jul 10, 2024 - 11:12
Jul 10, 2024 - 11:14
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा दूध के टैंकर से टकराई बस, 18 की मौत प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर 
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हादसा

उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गया। बेहटा मुजावर क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास स्लीपर बस आगे चल रहे दूध के टैंकर में पीछे से टकरा गई। हादसा इतना भयावह था कि हादसे में एक बच्‍चे समेत 18 लोगों की मौत हो गई, जबक‍ि इस दुर्घटना में 19 लोग घायल हो गए। हालांकि हादसे के बाद सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। दरअसल सीएम मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अफसरों को तत्काल मौके पर पहुंचने और घायलों को हर संभव इलाज करवाने के निर्देश द‍िए हैं।
बता दें हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ है। स्लीपर बस आगे चल रहे दूध टैंकर में पीछे से टकरा गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। जबकि हादसे के बाद यूपीडा कर्मियों ने पुलिस को सूचना देकर बचाव कार्य शुरू किया। इसी बीच मौके पर पहुंची बांगरमऊ, बेहटामुजावर थाना पुलिस ने राहगीरों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकला। 

बस में करीब 50 लोग थे सवार 

दरअसल मौके पर पहुंचे सीओ अरविंद सिंह ने बताया कि बस बिहार से दिल्ली जा रही थी, जिसमें अधिकतर मजदूर सवार थे। उनका कहना है कि बस में करीब 50 लोग सवार थे, हादसे के बारे में उन्होंने बताया कि चालक को झपकी लगने से हादसे की संभावना है। दिवंगत लोगों और घायलों के नाम पते की जानकारी कराई जा रही है, सभी को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया है। हालांकि एसडीएम नम्रता सिंह ने पहले घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की फिर सीएचसी में घायलों से जानकारी ली। डॉक्टरों को इलाज के निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी ने लिया संज्ञान 

गौरतलब है कि यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया एवं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। हालांकि सीएम ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए। 

ज्यादातर घायल बिहार के हैं

हालांकि के यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने हादसे के बारे में बताया कि , आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। वहीं उन्होंने बताया कि इस भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि 19 लोगों के घायल होने की खबर है। उन्होंने आगे बताया कि घायलों को उच्च स्तरीय अस्पतालों में ले जाया जा रहा है, उन्नाव, कानपुर के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। वही उनका कहना है कि ज्यादातर घायल बिहार के हैं, और बिहार सरकार के साथ संपर्क में हैं। घटना के कारणों का जांच के बाद पता चलेगा, लेकिन फिलहाल घायलों का इलाज हमारी प्राथमिकता है।

हेल्पलाइन नंबर किया गया जारी 

बता दें मौके पर पहुंचे उन्नाव के एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक बस एक दूध के कंटेनर से टकरा गई जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हालांकि 5 घायलों को बेहतर उपचार के लिए लखनऊ रेफर किया गया है। उन्होंने आगे बताया मृतक और घायलों की पहचान की जा रही है, हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं।वही इस हादसे के बारे में अधिक जानकारी के लिए प्रशासन के द्वारा जारी किए गए इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। 

1. 0515-2970766

2. 0515-2970767

3. टोल फ्री नंबर- 1077

4. 9651432703

5. 9454417447

6. 8081211289

1. लालबाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा जिला शिवहर, बिहार

2. बाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा जिला शिवहर, बिहार

3. भरत भूषण कुमार पुत्र लाल बहादुर दास निवासी थाना हिरागा जिला शिवहर, बिहार

4. रामप्रवेश कुमार निवासी थाना हिरागा जिला शिवहर, बिहा 

5. चांदनी पत्नी मो. शमशाद निवासी शिवोली, मुलहारी

6. मो. शफीक पुत्र अब्दुल बसीर निवासी शिवोली, मुलहारी

7. मुन्नी खातून पत्नी अब्दुल बसीक निवासी शिवोली, मुलहारी

8. दिलशाद (22) पुत्र अशफाक निवासी थाना मोदीपुरम, मेरठ

9. मो. सद्दाम पुत्र पुत्र मो. बशीर निवासी गमरोली थाना शिवहर, बिहार 

10. रजनीश पुत्र रामविलास निवासी जिला सीवान, बिहार

11. बीटू (9) पुत्र राजेन्द्र निवासी थाना भादूर, शिवहर, बिहार 

12. नगमा पुत्री मो. शहजाद निवासी भजनपुरा, दिल्ली

13. तौफीक आलम पुत्र अब्दुल बसीर निवासी शिवोली, मुलहारी

14. शबाना पत्नी मो. शहजाद निवासी भजनपुरा, दिल्ली 

15. हालांकि हादसे में जान गंवाने वाले 04 लोगों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow