बॉडी शेमिंग से परेशान होकर नोएडा के ऐक्सिस बैंक की रिलेशनशिप मैनेजर ने की आत्महत्या, सहकर्मी पर लगाया आरोप 

गाजियाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसको सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। गाजियाबाद की रहने वाली शिवानी त्यागी जो कि नोएडा के एक्सिस बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर तैनात थी। युवती ने अपने सहकर्मियों के द्वारा लगातर भद्दे कमेन्ट किए जाने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है।

Jul 17, 2024 - 12:23
बॉडी शेमिंग से परेशान होकर नोएडा के ऐक्सिस बैंक की रिलेशनशिप मैनेजर ने की आत्महत्या, सहकर्मी पर लगाया आरोप 
मृतका ने 5 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा

गाजियाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसको सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल गाजियाबाद की रहने वाली शिवानी त्यागी जो कि नोएडा के एक्सिस बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर तैनात थी। युवती ने अपने सहकर्मियों के द्वारा लगातर भद्दे कमेन्ट किए जाने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है। वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही नंदग्राम थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जबकि मौके पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार मृत्तका ने सुसाइड नोट में साथ काम करने वालों पर गंभीर आरोप लगाया है। 

5 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा

हालांकि अब तक जो जानकारी निकल के सामने आई है उसके अनुसार, मृतक 27 वर्षीय युवती नंदग्राम थाना क्षेत्र के घुकना इलाके में रहती थी। जबकि मृतका नोएडा के एक्सिस बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर कार्य कर रही थी। युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड किया है। वहीं युवती ने खुद को जान देने से पहले 5 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें युवती ने अपने सहकर्मियों पर उत्पीड़ित करने एवं परेशान करने के आरोप लगाए हैं। मृतका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने नंदग्राम थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं किसी भी ख़ुदकुशी के पीछे बोला जाता है, कि हर आत्महत्या कहीं न कहीं हत्या होती है। कोई भी इंसान अपनी मर्जी से जान नहीं देता है। ऐसा कदम उठाने के पीछे कोई बहुत बड़ी वज़ह होती है। लेकिन अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं परिवार के द्वारा जिन लोगों पर आरोप लगाया गया है, उससे पूछताछ की जाएगी। 

परिवार ने एफआईआर दर्ज करवाया

दरअसल गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र इलाके में रहने वाली शिवानी त्यागी नाम की युवती के सुसाइड को लेकर परिवार द्वारा थाना नंदग्राम में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस मामलें में परिवार का आरोप है कि शिवानी को बैंक में काम करने वाले सहकर्मियों के द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा था। यहां तक कि उसकी बॉडी शेप को लेकर उस पर टिप्पणी की जा रही थी। जबकि परिवार के तरह से जो आरोप लगाया गया है उसके आधार पर पुलिस के द्वारा मामले में तीन सहकर्मियों ज्योति चौहान, अकरम एवं नजमुस शाकिब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। युवती के सुसाइड नोट और परिवार के आरोपी के आधार पर मामले की जांच शुरू की गई है। माना जा रहा है कि पुलिस की टीम बैंक के ब्रांच पर जाकर अन्य स्टाफ से पूछताछ करेगी। 

मृतका ने नोट में सहकर्मियों पर लगाए आरोप 

गौरतलब है कि मृतका शिवानी त्यागी ने जो सुसाइड नोट लिखा है उसमे उन्होंने अपने साथ काम करने वाले सहकर्मियों पर कुछ चौंकाने वाले आरोप लगाए गए हैं, दरअसल मृतका ने नोट में लिखा है कि वह अपने सहकर्मियों के व्यवहार से तंग आकर  आत्महत्या का कदम उठाया है। सुसाइड नोट में उन्होंने कहा कि सुसाइड से पहले अभद्र व्यवहार एवं टिप्पणी को लेकर उसका सहकर्मियों से विवाद भी हुआ जिसकी शिकायत उसकी तरफ से सीनियर से की गई लेकिन मामले में सीनियरों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जबकि सीनियर पर आरोप है कि उन्होंने उल्टा शिवानी को ही चुप रहने को कहा, जिसके बाद बीती 12 जुलाई को उसे बर्खास्त करने का लेटर भेज दिया गया। हालांकि इस सब से परेशान होकर शिवानी ने ऐसा कदम उठाया। 

पुलिस ने कारवाई की शुरू

बता दें कि इस मामलें मृतका भाई का आरोप है कि बिना गलती के बर्खास्त किए जाने का लेटर मिलने से परेशान होकर उसकी बहन ने जहर खा लिया। हालांकि अब इस मामले में पुलिस के द्वारा तीन लोगों के खिलाफ नामजद एवं कुछ अन्य लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल इस सुसाइड कांड को लेकर डीसीपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उनका सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जो भी दोषी होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow