नोएडा में एसिड अटैक सर्वाइवर्स ने कलकत्ता में डाक्टर के साथ हुई बर्बरता का जताया विरोध, निकाला कैंडल मार्च 

कोलकाता स्थित मेडिकल कॉलेज में महिला डाक्टर के साथ हुए दुष्कर्म के बाद हत्या पर पूरा देश विरोध कर रहा है। यहां तक कि इस घटना का देशभर के सरकारी अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। एक डॉक्टर के साथ ऑन ड्यूटी इस बर्बरता के बाद पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए नोएडा सेक्टर 21 ए स्थित शीरोज कैफे में एसिड अटैक सर्वाइवर्स ने कैंडल मार्च निकाला।

Aug 13, 2024 - 21:21
नोएडा में एसिड अटैक सर्वाइवर्स ने कलकत्ता में डाक्टर के साथ हुई बर्बरता का जताया विरोध, निकाला कैंडल मार्च 
एसिड अटैक सर्वाइवर्स ने निकाला कैंडल मार्च

कोलकाता स्थित मेडिकल कॉलेज में महिला डाक्टर के साथ हुए दुष्कर्म के बाद हत्या पर पूरा देश विरोध कर रहा है। यहां तक कि इस घटना का देशभर के सरकारी अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। एक डॉक्टर के साथ ऑन ड्यूटी इस बर्बरता के बाद पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए नोएडा सेक्टर 21 ए स्थित शीरोज कैफे में एसिड अटैक सर्वाइवर्स ने कैंडल मार्च निकाला। वहीं इस जघन्य अपराध के विषय में एसिड अटैक सर्वाइवर्स ने कहा कि हम भी हिंसा के शिकार हुए थे, इस तरह कब तक महिलाओं के साथ अत्याचार होते रहेंगे? 

महिला सुरक्षा पर ठोस कदम क्यों नहीं?

गौरतलब है कि एसिड अटैक सर्वाइवर अंशु राजपूत बताती है कि देश में यह दूसरा निर्भया जैसा कांड है। हम कब तक ऐसी घटनाओं को देखते रहेंगे? जब भी ऐसी घटना होती है तो महिला सुरक्षा पर सवाल उठाते जाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमेशा हम लड़कियों की ही गलती निकाली जाती है। लेकिन कलकत्ता में जो घटना हुई उसमें तो डॉक्टर ड्यूटी करके आराम कर रही थी। हालांकि एक और महिला मौसमी का कहना है कि  अपराधी को कड़ी सजा मिले। जांच पड़ताल पुलिस सही से करे ताकि कोई सबूत न छूट जाए।

महिला सुरक्षा सुनिश्चित करे सरकार

बता दें एसिड अटैक सर्वाइवर मानिनि का कहना हैं कि हम जितने भी एसिड अटैक सर्वाइवर हैं सब हिंसा के पीड़ित हैं। देश में तमाम चर्चा के बाद भी महिला सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। इस बार भी कोई न जागा तो देश में लड़कियों के साथ अपराध की संख्या गिनते रह जायेंगे। वहीं जिस तरह से एक डॉक्टर के साथ निर्भया जैसा कांड हुआ है। इससे जाहिर सी बात देश महिला सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से सवाल उठने शुरू हो गए हैं। इसके साथ ही एक और सवाल उठता है कि जब महिलाएं अपने काम के जगह पर सुरक्षित नहीं है तो आखिर और कहां सुरक्षित हो सकती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow