नोएडा में अवैध निर्माण होने के बाद जागी प्राधिकरण : अथॉरिटी ने करोड़ों की ज़मीन को कराई कब्जा मुक्त, कारवाई पर उठे सवाल
अवैध निर्माण के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण का चला बुलडोजर, प्राधिकरण ने करोड़ों की जमीन पर हुए अवैध निर्माण को तोड़कर जमीन को क़ब्ज़ा मुक्त कराया है। थॉरिटी के द्वारा किए गए इस कारवाई के बाद अब प्राधिकरण के अधिकारियों पर सवाल भी उठ रहे हैं। दरअसल अथॉरिटी की ज़मीन पर हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। लेकिन इस एक्शन में काफी देर हो गई
इस वक़्त नोएडा से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। दरअसल अवैध निर्माण के खिलाफ सीएम योगी के आदेश के बाद आए दिन प्राधिकरण का बुलडोजर चलाया जाता है। जहां अब तक अथॉरिटी अब तक करोड़ों की ज़मीन खाली करा चुकी है। हालांकि एक बार फिर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के आदेश के बाद अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्यवाही हुई है। जिसमें प्राधिकरण ने करोड़ों की जमीन पर हुए अवैध निर्माण को तोड़कर जमीन को क़ब्ज़ा मुक्त कराया है।
प्राधिकरण पर उठे सवाल
दरअसल अथॉरिटी के द्वारा किए गए इस कारवाई के बाद अब प्राधिकरण के अधिकारियों पर सवाल भी उठ रहे हैं। दरअसल अथॉरिटी की ज़मीन पर हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। लेकिन इस एक्शन में काफी देर हो गई ,सवाल तो ये भी खड़े हो रहे हैं कि आखिर जब प्राधिकरण की ज़मीन पर अवैध रूप से निर्माण कार्य चल रहा था, उस वक्त किसी की नजर इस निर्माण पर क्यों नहीं गई। जहां अवैध निर्माण पूरी तरह से होने के बाद प्राधिकरण एक्शन में नजर आया है। वहीं अतिक्रमण तोड़ने के दौरान प्राधिकरण के अफसरों, कर्मचारियों के साथ ही पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद थी।
अवैध निर्माण को तोड़कर जमीन को कराया मुक्त
गौरतलब है कि नोएडा सेक्टर 107 में अवैध निर्माण के खिलाफ प्राधिकरण की ओर से कार्यवाही की गई है। जहां नोएडा प्राधिकरण ने अतिक्ररण को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया है। इस कार्यवाही के लिए मौके पर एक नहीं बल्कि कई जेसीबी पहुंचीं, जिससे पूरे हो चुके निर्माण को तोड़कर जमीन को मुक्त कराया गया है। इस अतिक्रमण को तोड़ने के दौरान प्राधिकरण के अफसरों, कर्मचारियों के साथ ही पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद रहें। जिसके बाद प्राधिकरण ने करोड़ों के हो रहे अवैध निर्माण को कब्जा मुक्त करा लिया।
सीईओ ने अवैध अतिक्रमण पर लिया एक्शन
बता दें नोएडा प्राधिकरण ने करोड़ो की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया है, लेकिन प्राधिकरण का ये एक्शन बिल्डिंग का निर्माण पूरा होने के बाद हुआ है। मिली जानकारी अनुसार, निर्माण पूरा होने के बाद प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने ली अवैध अतिक्रमण पर एक्शन लिया। जिसके बाद उन्होंने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर इसे खाली कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। वहीं अब भले ही करोड़ो की जमीन प्राधिकरण के पास वापस आ गई हो, लेकिन समय पर एक्शन नहीं लेने प्राधिकरण पर लोग सवाल उठा रहे है।
What's Your Reaction?