दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों में मिले बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल: स्कूलों को कराया गया खाली, जांच में जुटी पुलिस

नोएडा और दिल्ली के कई स्कूलों में बम से उड़ाने की धमकी मिली है। वहीं ये धमकी स्कूलों में ईमेल के जरिए आई है। हालांकि स्कूल प्रशासन एहतियात के तौर पर दिल्ली-नोएडा के दर्जनों स्कूलों को खाली कराया है।

May 1, 2024 - 11:29
दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों में मिले बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल: स्कूलों को कराया गया खाली, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली एनसीआर के स्कूलों में दहसत का माहौल है। अब ऐसा लगता है अपराधी शिक्षा के मंदिर को निशाना बना रहे हैं। बता दें कि नोएडा और दिल्ली के कई स्कूलों में बम से उड़ाने की धमकी मिली है। वहीं ये धमकी स्कूलों में ईमेल के जरिए आई है। हालांकि स्कूल प्रशासन एहतियात के तौर पर दिल्ली-नोएडा के दर्जनों स्कूलों को खाली कराया है। जैसे ही स्कूल में धमकी भरा मेल आया उसके मौके पर पुलिस और बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। हालांकि पुलिस स्कूल स्टाफ की मदद से सभी बच्चों को उनके घर भेज रही है। जिन स्कूलों को बम की धमकी मिली है, उसमें यहां के कई नामी स्कूलों के नाम शामिल हैं। जहां हजारों की संख्या में बच्चे पढ़ते हैं। जैसे ही  स्कूलों में बम की खबर मिली उसके बाद से ही  पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। 

स्कूलों से बच्चों को लौटाया वापस 

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में जिन तीन स्कूलों में बम की धमकी मिली है। उन सभी स्कूलों में बच्चों की छुट्टी कर दी गई है। बता दें ये स्कूल मयूर विहार, द्वारका और चाणक्यपुरी में है। वहीं तीनों ही जगह लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। हालांकि अभी तक कहीं से भी कुछ मिलने की जानकारी नहीं मिला है। असल में मयूर विहार स्थित मदर मेरी में भी बम की सूचना के बाद स्टूडेंट को वापस घर लौटा दिया गया। बताया जा रहा है की मदर मेरी स्कूल में बच्चों के टेस्ट भी चल रहे। लेकिन आज जब पेरेंट्स बच्चो को स्कूल लेकर पहुंचे तो इमरजेंसी छुट्टी कहकर उन्हें वापस लौटा दिया गया। इसके अलावा डीपीएस द्वारका और संस्कृति चाणक्यपुरी में भी बम की कॉल के बाद स्कूल की छुट्टी कर दी गई है। वहीं बच्चों के पेरेंट्स में भी डर का माहौल है। 

आइए जानते हैं दिल्ली एनसीआर के किन स्कूलों में धमकी भरे मेल मिली है 

संस्कृति स्कूल चाणक्यपुरी
मदर मेरी स्कूल, मयूर विहार
हिलवुड्स स्कूल, प्रीत विहार
ग्रीन वैली स्कूल, नजफगढ़
गुरु हरिकिशन स्कूल
डीएवी साउथ वेस्ट दिल्ली
डीपीएस द्वारका
डीपीएस मथुरा रोड
डीपीएस नोएडा
डीपीएस वसंतकुंज
एमिटी स्कूल साकेत 

ईमेल में किया गया डरावनी भाषा का प्रयोग

दरअसल दिल्ली-नोएडा के जिन स्कूलों को बम की धमकी भरा मेल आया है, उसमें डरावनी भाषा का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि अब पुलिस इसकी जांच काफी गंभीरता से कर रहीं हैं। और इस बात का पता लगा रही है कि मेल किस आईडी से आई है। लेकिन जिस तरह से इस धमकी भरे मेल में भाषा का इस्तेमाल किया गया है। इसे पढ़ने के बाद किसी की भी चिंता बढ़ाने वाली सबब हो सकती है। पुलिस की ओर से इस बात का आश्वासन दिया गया है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होगी। फिलहाल पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई हैं। 

नोएडा के डीपीएस में भी आया धमकी भरा मेल

बतातें चलें कि दिल्ली के अलावा नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल में भी बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल मिला है। इस बात की जानकारी प्रिंसिपल ऑफिस के द्वारा दिया गया है। उनकी ओर से  बताया बताया गया है कि धमकी भरा ईमेल मिला है। जिससे छात्रों की सुरक्षा को खतरा है। एहतियात के तौर पर छात्रों को तुरंत घर वापस भेज दिया गया है। हालांकि इसके अलावा दिल्ली के द्वारका स्थित डीपीएस स्कूल में भी बम होने का धमकी भरी सूचना मिलने के बाद ग्रेनो वेस्ट स्थित डीपीएस स्कूल को भी मैनजमेंट ने बंद कर दिया है। स्कूल ने बच्चों को घर पर वापस लौटाया। स्कूल की ओर से अभिभावकों को मैसेज सर्कुलेट किया गया और बताया कि इमरजेंसी स्थिति में स्कूल की छुट्टी की गई है। जिसके बाद सभी स्कूलों में पुलिस की टीम जांच कर रही है। 

पुलिस जांच में जुटी

हालांकि दिल्ली पुलिस ने पूरे मामलें में बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि बीते मंगलवार से अब तक कई जगहों पर ईमेल भेजा गया है। और ये उसी पैटर्न पर लग रहा है। धमकी भरे मेल में डेट लाइन का जिक्र नहीं है और BCC का जिक्र है, जिसका मतलब है कि एक मेल कई जगहों पर भेजा गया है। फिलहाल पुलिस की टीम के द्वारा मामलें की जांच गंभीरता से की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow