टी20 विश्व कप के लिए टीम का हुआ एलान, राहुल और अश्विन भी रहे पीछे, इन खिलाड़ियों को टीम में मीली जगह
पिछले काफी समय से ये अटकलें लगाई जा रही थी कि टी20 विश्व कप में आखिर किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी। बता दें अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है।
पिछले काफी समय से ये अटकलें लगाई जा रही थी कि टी20 विश्व कप में आखिर किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी। बता दें अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और अजित अगरकर की अगुआई वाली चयनसमिति ने 2022 विश्व कप की तुलना में टीम में बहुत बड़ा फेरबदल किया है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में पिछली बार खेले गए विश्व कप टीम में शामिल सात चेहरों को इस बार जगह नहीं मिली है। जबकि 2023 वनडे विश्व कप का हिस्सा रहे केएल राहुल भी इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए जगह बनाने से चूक गए हैं। वहीं सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी मुख्य टीम में जगह नहीं बना पाए, लेकिन रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ यात्रा करेंगे।
अश्विन और राहुल को नहीं मिली जगह
दरअसल पिछली बार ऋषभ पंत के साथ विकेटकीपर के तौर पर शामिल रहे केएल राहुल को इस बार टीम में शामिल नहीं किया गया है। इसमें सबसे ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि भारतीय में चार स्पिनरों को मौका मिला है। लेकिन अश्विन के फेंस जहां कयास लगा रहे थे कि उन्हें टीम में जगह मिलेगी तो बतातें चलें कि, इस टीम के सबसे अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चयनकर्ताओं का भरोसा जीतने में नाकाम रहे हैं। हालांकि राहुल की तरह अश्विन भी पिछली बार टीम का हिस्सा थे। अगर केएल राहुल की बात की जाए तो राहुल आईपीएल 2024 में अब तक नौ मैचों में 378 रन बना चुके हैं और उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले हैं।
इस दौरान राहुल का स्ट्राइक रेट 144.27 का रहा है। केएल अपनी धीमी बल्लेबाजी के लिए लगातार निशाने पर आ रहे थे। हालांकि वेस्टइंडीज में धीमी पिच को देखकर लग रहा था कि राहुल का दावा मजबूत होगा, लेकिन इस बार वह विकेटकीपर की रेस में पंत और संजू सैमसन से पिछड़ गए। दूसरी ओर अश्विन इस सीजन विकेट लेने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और उन्होंने आठ मैचों में दो विकेट झटके हैं और नौ रन प्रति ओवर से रन लुटाए हैं। हालांकि इनको लेकर पहले से ही दावेदार नहीं माने जा रहे थे।
चोटिल होने के कारण शमी नहीं कर पाए वापसी
राहुल और अश्विन के अलावा दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें इस बार मौका नहीं मिला है। ये पांचों खिलाड़ी 2022 टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा थे। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे विश्व कप के बाद चोटिल होने के कारण मैदान पर वापसी नहीं कर पाए हैं और अब तक फिट नहीं हो पाए हैं जिस कारण उन्हें मौका नहीं मिल पाया है। वहीं दिनेश कार्तिक मौजूदा आईपीएल में एक बार फिर आरसीबी के लिए फिनिशर के तौर पर उभर रहे थे और उनको दोबारा टीम में शामिल करने की चर्चा भी चल रही थी। लेकिन वह 2022 विश्व कप के बाद भारत के लिए टी20 मैच नहीं खेले थे इसलिए चयनकर्ताओं ने संभवतः सिर्फ आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन करना सही नहीं समझा। वहीं हुड्डा, हर्षल और भुवनेश्वर ने भी पिछले कुछ समय से प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं किया जिस कारण वे दोबारा टी20 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने से चूक गए।
इन पांच खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका
बता दें आईपीएल 2024 से पहले इस साल की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा रहे रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर और मुकेश कुमार 15 सदस्यीय टीम के अलावा रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर भी नहीं चुने गए हैं। टी20 विश्व कप से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज इस वैश्विक टूर्नामेंट से पहले अंतिम द्विपक्षीय सीरीज थी और माना जा रहा था कि उस सीरीज के लिए टीम में शामिल रहे अधिकतर खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। हालांकि ऐसा नहीं हुआ अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल पांच खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें टी20 विश्व कप टीम में जगह नहीं मिला।
इन खिलाड़ियों को मिली जगह
आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप टीम में जगह मिली है। बता दें कि 15 सदस्यीय टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
हालांकि रिजर्व में शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान को रखा गया है।
What's Your Reaction?