ग्रेनो में आवारा जानवरों के आतंक से लोग परेशान : शिकायत के बाद भी नहीं ली संज्ञान, जानवरों की वजह से हुए कई हादसे
ग्रेटर नोएडा में आवारा जानवरों से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ है। ऐसा लगता है आवारा जानवरों ने में यहां के मार्केट,सेक्टर और सड़कों पर अपना कब्जा जमाया हुआ है। जिससे प्राधिकरण के दावे की साफ़ तौर पर पोल खुलती नजर आ रही है।
ग्रेटर नोएडा में आवारा जानवरों से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ है। ऐसा लगता है आवारा जानवरों ने में यहां के मार्केट,सेक्टर और सड़कों पर अपना कब्जा जमाया हुआ है। जिससे प्राधिकरण के दावे की साफ़ तौर पर पोल खुलती नजर आ रही है। यहां तक कि प्राधिकरण ने दावा किया था कि निराश्रित पशुओं को गौशाला में रखा जाएगा, लेकिन उसके उसके बाबजूद भी सैकड़ों की तादाद में जानवर सड़कों और सेक्टरों में घूम रहे हैं। जिससे सेक्टर वासी ज्यादा काफी परेशान हैं। वहीं ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर भी काफी तादाद में आवारा पशु देखने के लिए मिलते हैं। जिससे काफी ज्यादा एक्सीडेंट भी होते हैं। जबकि इसको लेकर शहर वासी प्राधिकरण से कई बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन प्राधिकरण के ओर से इस पर संज्ञान नहीं लिया गया है।
निराश्रित गौवंश ने सेक्टरों में डाला डेरा
गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा में सैकड़ों की तादाद में जानवर घूम रहे हैं। जबकि निराश्रित गौवंश ने सेक्टरों में डेरा डाला हुआ है। जिससे सेक्टर वासी काफी परेशान हैं। हालांकि सेक्टर वासी ने कई बार इसको लेकर शिकायत की लेकिन उनका कहना है कि शिकायत के बबाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। वहीं सेक्टर के लोग आवारा जानवरों की वजह से काफी परेशान हैं। जबकि आवारा पशु आए दिन लोगों को अपना निशाना बनाते हैं। जहां बुजुर्ग और बच्चे भी सड़कों पर निकलते हैं, जिन्हें ये जानवर अपना निशाना बनाते हैं। जानवरों के आतंक से ग्रेटर नोएडा में लोगों को काफी दिक्कत होती है। हालांकि यहां के निवासियों ने प्राधिकरण से कई बार इसकी शिकायत की है, लेकिन प्राधिकरण की तरफ से कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है।
सेक्टरों में खड़ी गाड़ियों को भी बनाते हैं निशाना
बता दें लोगों का कहना है कि यह जानवर सेक्टर में खड़ी गाड़ियों को भी अपना निशाना बना चुके हैं। वहीं गाड़ियों को टक्कर मारकर इनके द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया जाता है। जिससे लोगों को काफी नुकसान होता है। हालांकि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण भी आवारा पशुओं को लेकर दावे करती है कि उनके द्वारा निराश्रित को गौशाला में रखने का अभियान चलाया जाता है। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बाय करती है। हालांकि लोगों का आरोप है कि उनके द्वारा कई बार शिकायत की गई लेकिन फिर भी आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए कोई कर्मचारी नहीं पहुंच रहे हैं। इसको लेकर शहर वासियों में काफी ज्यादा गुस्सा हैं।
जानवरों की वजह से कई बार हुए हादसे
बता दें आवारा जानवर सड़कों पर घूमते रहते हैं। जिसकी वजह से सड़क हादसों का खतरा भी बना रहता है। दरअसल जानवरों की वजह से कई हादसे हो चुके हैं। तेज रफ्तार से रोड पर चल रही गाड़ियों के सामने अचानक से जानवर आ जाते हैं और सड़क हादसा हो जाता है। वहीं जानवरों की वजह से आए दिन ग्रेटर नोएडा में जाम की स्थिति देखने को मिलती है। ग्रेटर नोएडा के परीचौक के पास, सूरजपुर, बीटा और डेल्टा और अन्य जगहों के पास भारी संख्या में जानवर रोड पर दिखाई देते हैं। जहां शाम के समय यह रोड पर ही बैठ जाते हैं, जिसकी वजह से जाम की स्थिति बन जाती है। हालांकि देखने वाली बात होगी कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आखिरकार इसपर कब संज्ञान लेती है। यहां रह रहे लोगों को आखिर कब तक परेशानियों से छुटकारा मिलता है।
What's Your Reaction?