दिल्ली और एनसीआर में गर्मी का प्रकोप जारी : गर्मी के बीच आईएमडी दी राहत भरी ख़बर, इस दिन हो सकती है बारिश

दिल्ली और एनसीआर में गर्मी के कहर से लोग का हाल बेहाल हो गया है। उत्तर-भारत इस समय 'लू' की चपेट में है। हालांकि जहां लोग गर्मी से जुझ रहे हैं तो वही सबको इंतजार है बारिश का आखिर बारिश से दिल्ली एनसीआर में कब राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने एक राहत दिया है।

May 28, 2024 - 08:25
May 28, 2024 - 08:31
दिल्ली और एनसीआर में गर्मी का प्रकोप जारी : गर्मी के बीच आईएमडी दी राहत भरी ख़बर, इस दिन हो सकती है बारिश

दिल्ली और एनसीआर में गर्मी का कहर से लोग का हाल बेहाल हो गया। यहां तक कि इस वक़्त पूरा उत्तर-भारत इस समस्या 'लू' की चपेट में है। हालांकि जहां लोग गर्मी से जुझ रहे हैं तो वही सबको इंतजार है बारिश आखिर बारिश से दिल्ली एनसीआर में राहत कब मिलेगी इसको लेकर मौसम विभाग ने एक राहत दिया है। बता दें मौसम विज्ञान के अनुसार भीषण गर्मी और लू से जूझ रहे दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत के इलाकों को 30 मई के बाद राहत मिलने के आसार हैं। उत्तर-पश्चिम भारत के हिस्सों में भीषण लू चल रही है। लेकिन अभी अगले तीन दिन लू और गई का प्रकोप जारी रह सकती है, जबकि मौसम विभाग के अनुसार 30 मई गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। 

  1 जून को मॉनसून दे सकता है दस्तक

हालांकि यह राहत अस्थायी होगी और क्योंकि जून में दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक रहने की आशंका है। दरअसल मौसम विभाग के मुताबिक जून में उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, और राजस्थान एवं गुजरात और उत्तर पश्चिम भारत में सामान्य से ज्यादा दिनों तक तेज लू चल सकती है। वहीं मॉनसून का इंतजार इंतजार कर रहे उत्तर-भारत के लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार, केरल में 31 मई या 1 जून को मॉनसून दस्तक दे सकता है। वहीं दिल्ली-NCR की बात की जाए तो यहां 30 जून से 2 जुलाई के बीच मॉनसून की बौछारें गर्मी की तपिश से राहत दे सकती हैं। लेकिन यूपी में 18 से 20 जून के बीच मॉनसून के दस्तक देने की संभावना जताई जा रही है।

जून में चलेगी लू

बता दें आईएमडी ने पूर्वानुमान लगाते हुुए बोला कि जून में देश के अधिकांश राज्यों में लू चलेगी। आईएमडी ने कहा, दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत के कई हिस्सों को छोड़कर जून में देश के अधिकांश हिस्सों में मासिक अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है। इस दौरान पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले महीने में उत्तर-पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों और मध्य भारत के आसपास के इलाकों में सामान्य से अधिक गर्मी रहने की संभावना जताई गई है। इसको लेकर आईएमडी का कहना है कि , जून में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। उत्तर-पश्चिम भारत के चरम उत्तरी भागों और पूर्व और उत्तर-पूर्व भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है।

लोगों को सुरक्षित रहने के हाइड्रेटेड रहना होगा

गौरतलब है कि आईएमडी ने बताया कि गर्मी के दौरान बुजुर्गों एवं जो लोग स्वास्थ्य समस्याओं वाले है, कमजोर लोगों को गर्मी से संबंधित बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। बता दें लंबे समय तक अधिक गर्मी से बुनियादी ढांचे पर दबाव पड़ता है, यहां तक कि लोगों के शरीर में भी पानी की कमी हो जाती है। इसको लेकर आईएमडी ने बताया कि 'अधिकारियों को कूलिंग सेंटर खोलना चाहिए और सलाह जारी करके इसके लिए सक्रिय रूप से काम करना चाहिए। हालांकि उन्होंने आगे कहा कि गर्मी के दौरान सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा के लिए ये कदम बहुत महत्वपूर्ण हैं। जबकि IMD ने आगे बताया कि भीषण गर्मी के दौरान लोगों को सुरक्षित रहने के हाइड्रेटेड रहना होगा, अधिक से अधिक ठंडे वातावरण में रहना होगा। ताकि गर्मी के प्रकोप से बच पाए। 

सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग ने देश में इस बार सामान्य से अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान जताया, लेकिन इसको लेकर आईएमडी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने के आसार हैं। दरअसल आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने डिजिटल माध्यम से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि जून से सितंबर के बीच दक्षिण पश्चिम मानसून के अंतर्गत पूरे देश में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।  हालांकि, उन्होंने बताया कि दिल्ली, पंजाब हरियाणा, राजस्थान एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत उत्तर पश्चिम भारत में सामान्य बारिश होने के आसार हैं।  जबकि इन इलाकों में एलपीए का 92 से 108 फीसदी बारिश हो सकती है, जो सामान्य श्रेणी में आती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow