दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का सितम जारी : मौसम विभाग ने 12 से 3 तक लोगों को घरों में रहने की दी सलाह
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का सितम लगातर जारी है। मौसम विभाग ने लोगों से दोपहर के 12 बजे से 3 बजे तक जितना हो सके घरों में रहने के लिए कहा है। इसको लेकर मौसम विभाग का कहना है कि दोपहर 12 से 3 बजे तक लू और गर्मी अपने चरम पर होती है।
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का सितम लगातर जारी है। यहां तक कि दिल्ली एनसीआर में रह रहे लोगों का गर्मी से हाल बेहाल है। इसी बीच मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आने वाले कुछ अन्य दिनों तक भी दिल्ली में लू का कहर जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 28 मई तक गर्मी और लू का असर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा हीटवेव का असर वेस्ट उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, ईस्ट मध्य प्रदेश, गुजरात और सेंट्रल महाराष्ट्र में भी देखने को मिलेगा।
गर्मी के बीच चुनाव को लेकर दिखा उत्साह
दरअसल दिल्ली में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के दौरान 25 मई को मतदान हुआ था। इस बीच दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया था। हालांकि गर्मी के बीच भी लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचे और मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली का तापमान 25 मई को 46.9 डिग्री सेल्सियस था जो सामान्य से लगभग 7 डिग्री सेल्सियस अधिक था।
चार दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी
हालांकि आने वाले चार दिनों के लिए मौसम विभाग के द्वारा दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में गर्मी के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि इसके साथ ही मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि 28 मई तक दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में रातों में भी अधिक तापमान रहने वाला है। दरअसल भारतीय मौसम विज्ञान विभाग आईएमडी ने कहा कि देश के कई हिस्सों में लू से लेकर भीषण गर्मी की स्थिति बनी रही। इस बीच मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर कई अलर्ट जारी किए हैं। ताकि लोग लू से बच सके।
12 से 3 बजे तक घरों में रहने की दी सलाह
बता दें मौसम विभाग ने देश में हीटवेव को देखते हुए एक अलर्ट जारी किया है। उन्होंने कहा कि 12 बजे से लेकर 3 बजे तक के बीच घरों में रहने की सलाह दी है। दरअसल भीषण गर्मी और लू को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से दोपहर के 12 बजे से 3 बजे तक जितना हो सके घरों में रहने के लिए कहा है। इसको लेकर मौसम विभाग का कहना है कि दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक लू और गर्मी अपने चरम पर होती है, और इस वजह से खुद को लू के कारण बीमार होने से बचाने के लिए यह बेहद जरूरी है कि लोग घरों में ही रहें।
What's Your Reaction?