सीएम योगी के द्वारा लिफ्ट ऐक्ट लाने के बाबजूद भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में नहीं थम रहे लिफ्ट अटकने के मामले
उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा लिफ्ट ऐक्ट लाने के बाबजूद भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में लिफ्ट अटकने के मामले नहीं बंद हो रहे हैं। दरअसल ग्रेटर नोएडा वेस्ट लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे है। वहीं ऐसा ही एक मामला गौर सौन्दर्यम सोसायटी में देखने के लिए मिला, जब एक लिफ्ट अचानक से 20 वे फ्लोर पर अटक गई।
उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा लिफ्ट ऐक्ट लाने के बाबजूद भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में लिफ्ट अटकने के मामले नहीं बंद हो रहे हैं। दरअसल ग्रेटर नोएडा वेस्ट लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे है। वहीं ऐसा ही एक मामला गौर सौन्दर्यम सोसायटी में देखने के लिए मिला, जब एक लिफ्ट अचानक से 20 वे फ्लोर पर अटक गई।
4 लोग लिफ्ट के अंदर फंसे
मिली जानकारी के मुताबिक लिफ्ट करीब 15 मिनट तक फंसी रही, जिसमे 4 लोग उसके अंदर ही फंसे रहे। हालांकि इस दौरान गार्ड ने कड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट का गेट खोलकर महिला समेत 4 लोगो को बाहर निकाला। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सौन्दर्यम सोसाइटी में लिफ्ट अटकने का मामला सामने आया है , वहीं ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। जबकि सोसाइटी के लोगों ने इसकी शिकायत भी की।
लिफ्ट का इमरजेंसी बटन नहीं किया काम
दरअसल सोसाइटी में लिफ्ट अटकने का एक वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वही यह वायरल वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है। दरसअल लिफ्ट में सवार होकर एक महिला सहित चार लोग 22 में फ्लोर पर जा रहे थे। हालांकि लिफ्ट जैसे ही 22 वे फ्लोर पर पहुंची तभी अचानक से झटका लगा और लिफ्ट 19 वे और 20 वे फ्लोर के बीच में अटक गई। उन लोगों के द्वारा इमरजेंसी बटन का इस्तेमाल किया। लेकिन इमरजेंसी बटन भी कार्य नहीं किया।
गार्ड ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों निकाला बाहर
गौरतलब है कि इस दौरान लिफ्ट में बंद लोग काफी घबरा गए और उन्होंने लिफ्ट को पीटना शुरू कर दिया। वहीं लोगों की आवाज सुनकर एक गार्ड मौके पर पहुंचा और उसने कड़ी मशक्कत के बाद सभी लोगों को जैसे-तैसे लिफ्ट से बाहर निकाला। हालांकि लिफ्ट में फंसे सभी लोग सुरक्षित हैं। लेकिन इस घटना के बाद सोसाइटी की लापरवाही भी सामने आ गई।
ग्रेनो वेस्ट की घटना को लेकर लोग आक्रोशित
इस दौरान करीब 15 मिनट तक यह लोग लिफ्ट के अंदर ही फंसे रहे। वहीं लिफ्ट में लोगों के फंसने का किसी व्यक्ति के द्वारा वीडियो बना लिया गया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, ग्रेनो वेस्ट के घटना को लेकर लोगों में काफी रोष है, और उनका कहना है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में यह हर सोसाइटी में देखने को मिलता है, आए दिन लिफ्ट में लोग फंसते रहते है। जिससे लोगों के अंदर काफी आक्रोश है। हालांकि सोसाइटी के निवासी इस बात की शिकायत भी कर चुके हैं। लेकिन इसका कोई लाभ नहीं मिला।
What's Your Reaction?