ऐप्पल ने भारत में लॉन्च किया आईफोन 16,  20 सितंबर से शुरू होगी पहली सेल, जाने आईफोन 16 किस दामों पर होगा उपलब्ध 

ऐपल ने अपने लेटेस्ट सीरीज़ आईफोन 16 को भारत में लॉन्च कर दिया है। वहीं इस सीरीज़ के कंपनी के चार मॉडल- आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो, और आईफोन 16 प्रो मैक्स शामिल है। नए आईफोन में फैंस को ऐप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स का सपोर्ट दिया जा रहा है। इसके साथ ही इन नए आईफोन को कंपनी ने लेटेस्ट A18 सीरीज चिपसेट के साथ पेश किया है।

Sep 10, 2024 - 13:23
ऐप्पल ने भारत में लॉन्च किया आईफोन 16,  20 सितंबर से शुरू होगी पहली सेल, जाने आईफोन 16 किस दामों पर होगा उपलब्ध 

ऐप्पल मोबाइल के दिवानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जहां भारत के लोग इंतजार कर रहे थे आईफोन 16 इंडिया में कब लॉन्च होगा। आखिरकार लोगों का इंतजार खत्म हुआ। दरअसल ऐपल ने अपने लेटेस्ट सीरीज़ आईफोन 16 को भारत में लॉन्च कर दिया है। वहीं इस सीरीज़ के कंपनी के चार मॉडल- आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो, और आईफोन 16 प्रो मैक्स शामिल है। नए आईफोन में फैंस को ऐप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स का सपोर्ट दिया जा रहा है। इसके साथ ही इन नए आईफोन को कंपनी ने लेटेस्ट A18 सीरीज चिपसेट के साथ पेश किया है। इससे फोन को लंबी बैटरी लाइफ के साथ बेहतर परफॉर्मेंस मिलने का वादा किया जाता है। इसके अलावा कंपनी के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 अपडेट रिलीज़ होने के बाद नए आईफोन 16 सीरीज़ को नया OS भी मिल जाएगा। 

आईफोन 16 के दामों का हुआ खुलासा 

गौरतलब है कि हर बार की तरह इस बार भी सभी को इस बात ता इंतजार है कि आखिर भारत में नए आईफोन को कितने दाम पर खरीद पाएंगे। बता दें कि आईफोन 16 सीरीज़ की भारतीय कीमत का खुलासा हो गया है। आइए जानते हैं चारों आईफोन की कीमत कितनी है। और कब से स्टोर में जाकर इसे खरीद सकते हैं। 

जाने चारों आईफोन की कीमत 

1. आईफोन 16 और 16 प्लस की कीमत-आईफोन 16 128GB –79,900 रुपयेआईफोन 16 256GB –89,900 रुपयेआईफोन 16 512GB –1,09,900।

2. आईफोन16 Plus 128GB –89,900 रुपयेआईफोन 16 Plus 256GB –99,900 रुपयेआईफोन 16 Plus 512GB –1,19,900।

3. iPhone 16 Pro और 16 Pro Max की कीमतआईफोन 16 Pro 128GB –1,19,900 रुपयेआईफोन 16 Pro 256GB –  1,29,900 रुपयेआईफोन 16 Pro 512GB –1,49,900 रुपयेआईफोन 16 Pro 1TB –1,69,900। 

4.आईफोन 16 Pro Max 256GB –1,44,900 रुपयेआईफोन 16 Pro Max 512GB –1,64,900 रुपयेआईफोन 16 Pro Max 1TB –1,84,900। 

इस कलर में उपलब्ध होगा फोन 

हालांकि आईफोन के इस सीरीज के कलर वेरिएंट की बात की जाए तो आईफोन 16 सीरीज अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीद पाएंगे। वहीं 16 प्रो सीरीज़ को इस साल डेजर्ट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम और ब्लैक टाइटेनियम कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।  

 20 सितंबर से शुरू होगी पहली सेल 

दरअसल ऐपल ने इस बार अपने iPhone 16 सीरीज़ में लेटेस्ट और दमदार A18 चिपसेट दिया है। फोन में यूज़र्स को डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है, और इसमें 12 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है। वहीं दूसरी तरफ iPhone 16 Pro सीरीज़ को A18 Pro चिपसेट के साथ जोड़ा गया है और इसमें 16-कोर न्यूरल इंजन भी मिलता है। इनमें यूज़र्स को ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाता है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 12 मेगापिक्सल का 5x टेलीफोटो लेंस मिलता है। आईफोन 16 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर भारत में 13 सितंबर को शाम 5:30 बजे से शुरू होगा। हालांकि आईफोन 16 की पहली सेल 20 सितंबर को होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow