राहुल गांधी ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी,अर्जुन पासी के हत्या मामले में जल्द आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की 

रायबरेली के सांसद और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने रायबरेली के पिछवरीया गांव में हुई अर्जुन पासी की हत्या के मामले में मुख्‍य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर चिंता जताई है। यह पत्र 11 अगस्त को हुई अर्जुन पासी की हत्या के बाद के हालात को लेकर लिखा गया है,

Aug 29, 2024 - 17:27
राहुल गांधी ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी,अर्जुन पासी के हत्या मामले में जल्द आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की 
 राहुल गांधी बोले जल्द मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें 

रायबरेली के सांसद और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने रायबरेली के पिछवरीया गांव में हुई अर्जुन पासी की हत्या के मामले में मुख्‍य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर चिंता जताई है। यह पत्र 11 अगस्त को हुई अर्जुन पासी की हत्या के बाद के हालात को लेकर लिखा गया है, जिसमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोपी की गिरफ्तारी में हो रही देरी के पीछे राजनीतिक संरक्षण की संभावनाओं पर सवाल उठाए हैं

आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़ित परिवार आक्रोशित 

दरअसल रायबरेली जिले के पिछवरीया गांव में 11 अगस्त को अर्जुन पासी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वही अर्जुन पासी दलित समुदाय से ताल्लुक रखते थे और उनकी हत्या से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। यही नहीं इस हत्याकांड के बाद प्रदेश में राजनीति भी तेज हो गई। जबकि हत्या के मुख्य आरोपी विशाल सिंह की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, जिसके कारण पीड़ित परिवार एवं दलित समाज में काफी आक्रोश है। पीड़ित परिवार जल्द ही मामले में न्याय की मांग कर रहा है। 

राहुल गांधी ने पत्र में क्‍या लिखा?

दरअसल राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि अर्जुन पासी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी विशाल सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, जबकि घटना को दो सप्ताह से अधिक का समय बीत चुका है। वही कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि आरोपी को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है, जिसके कारण गिरफ्तारी में देरी हो रही है। हालांकि राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर सीएम योगी आदित्यनाथ से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। लेकिन राहुल गांधी के द्वारा लिखी चिट्ठी के बाद अब देश में सियासत हलचल भी तेज होने वाली है। 

 जल्द मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें 

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने लेटर में यह भी उल्लेख किया कि उन्होंने हाल ही में पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उनके दुखों को साझा किया। हालांकि उन्होंने जिले के डीएम और एसपी से भी इस मामले पर बातचीत की थी, लेकिन इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। कांग्रेस नेता ने अंत में कहा, मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप जल्द से जल्द मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएं।इस संबंध में की गई कार्रवाई से मुझे जरूर अवगत कराएं। 

राजनीतिक माहौल में गरमाहट

वहीं राहुल गांधी के इस पत्र के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक नई गरमाहट आ गई है। कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने का निर्णय लिया है और इसे दलितों के साथ हो रहे अत्याचार का नमूना बताया है। हालांकि , बीजेपी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू कर रही है और इस मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी। वही देखने वाली बात होगी कि आखिर इस मामले में आगे क्या कारवाई होती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow