पीएम मोदी के अडानी और अंबानी के बयान पर राहुल गांधी पलटवार, बोले घबराइए मत इंक्वायरी कराइए 

पीएम मोदी नेअडानी और अंबानी का नाम लेकर काँग्रेस पर हमला बोल दिया है। पीएम के द्वारा किए गए हमले पर राहुल गांधी ने भी जवाब दिया है। 

May 9, 2024 - 10:50
पीएम मोदी के अडानी और अंबानी के बयान पर राहुल गांधी पलटवार, बोले घबराइए मत इंक्वायरी कराइए 

लोकसभा चुनाव के बीच देश में राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर कटाक्ष करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। इसी बीच पीएम मोदी ने पहली बार अडानी और अंबानी का नाम लेकर काँग्रेस पर बोल दिया है। हालांकि पीएम के द्वारा किए गए हमले पर राहुल गांधी ने भी जवाब दिया है। 
बता दें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के अडानी और अंबानी वाले बयान पर पलटवार करते हुए बोला है। दरअसल उन्होंने अपने एक्स पर वीडियो जारी कर कहा कि बीजेपी के भ्रष्टाचार के टेम्पो का ड्राइवर और खलासी कौन है। इस बात को देश जानता है। इसके अलावा, राहुल ये बोलते हुए दिखे की मोदी जी  थोड़ा सा घबरा गए क्या? 

 हम करोड़ों लखपति बनाएंगे - राहुल गांधी 

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने आगे बोला कि नॉर्मली आप बंद कमरों में अडानी,अंबानी की बात करते हो। पहली बार आपने पब्लिक में अडानी अंबानी बोला और आपको ये भी मालूम है कि ये टेम्पो में पैसा देते हैं। क्या ये आपका पर्सनल एक्सपीरियंस है? हालांकि राहुल ने कहा कि एक काम जल्दी से जल्दी कीजिए सीबीआई ईडी को इनके पास भेजिए, पूरी इंक्वायरी कराइए,  कराइए, घबराइए मत मोदी जी।
हालांकि की राहुल आगे ये बोलते हुए दिखे कि मैं देश को फिर से दोहरा रहा हूं जितना पैसा इन लोगों को नरेंद्र मोदी जी ने दिया है, उतना ही पैसा हम हिन्दुस्तान के गरीब लोगों को देने जा रहे हैं। महालक्ष्मी योजना, पहली नौकरी पक्की योजना.. इन योजनाओं से हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाएंगे। इन्होंने 22 अरबपति बनाए, हम करोड़ों लखपति बनाएंगे।

पीएम ने अंबानी-अडानी को लेकर उठाए थे सवाल

बता दें कि पीएम मोदी ने बीते दिन तेलंगाना की करीमनगर की रैली के दौरान उन्होंने अंबानी-अडानी को लेकर राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाए थे । पीएम ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे पिछले 5 साल से ही सुबह उठते ही 5 उद्योगपति की माला जपते थे, फिर अंबानी-अडानी कहने लगे। हालांकि उन्होंने कहा कि चुनाव घोषित होते ही अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया है। दरअसल पीएम ने तंज करते हुए बोले कि चुनाव में अंबानी अडानी से कितना माल उठाया है? काले धन के कितने बोरे मारे हैं। टैम्पो भरकर नोट पहुंचे हैं। उन्होंने पूछा कि क्या सौदा हुआ कि राहुल ने अंबानी-अडानी को गाली बंद कर दी। दाल में जरूर कुछ काला है। इसका जवाब राहुल गांधी को देना होगा। जिसके बाद अब राहुल ने भी बीजेपी पर वार कर दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow