नोएडा के लॉजिक्स मॉल में लगी भीषण आग : दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची, आग पर पाया काबू
नोएडा से इस समय की बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल नोएडा सेक्टर-24 के कोतवाली क्षेत्र में स्थित लॉजिक्स सिटी मॉल में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद काफी अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है इस घटना के वक्त काफी लोग मॉल में मौजूद थे।
नोएडा से इस समय की बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल नोएडा सेक्टर-24 के कोतवाली क्षेत्र में स्थित लॉजिक्स सिटी मॉल में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद काफी अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है इस घटना के वक्त काफी लोग मॉल में मौजूद थे। हालांकि मॉल में आग लगने की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। वही सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग बुझाने में जुटी। पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक पहले एक दुकान में आग लगी और फिर वह बढ़ने लगी। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया है।
आग लगने के कारण का पता लगाने में पुलिस जुटी
गौरतलब है कि अचानक लॉजिक्स मॉल में स्थित एक दुकान में धमाका हुआ और आग लग गई। वहीं यह घटना तब हुई, जब मॉल में काफी लोग खरीदारी कर रहे थे। आग लगने के बाद धुआं तेजी से फैलने के कारण मॉल में मौजूद लोग डर के कारण बाहर की तरफ भागने लगे। सूचना मिलते ही फायर विभाग और पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां तैनात की गईं। वहीं फायरमैन और अन्य कर्मचारियों ने मिलकर आग पर काबू पाया। हालांकि पुलिस इस बात का भी पता लगाने में जुटी है कि आखिर आग कैसे लगी।
दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची
बता दें कि इस घटना पर अधिकारियों का कहना है कि अचानक फर्स्ट फ्लोर पर एडिडास के शोरूम में आग लगी जिसके बाद आग मॉल में फैल गई। हालांकि उनका कहना है कि दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची जिनके द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि आग लगने की वजह से मॉल में भारी नुकसान हुआ है। दुकान का सामान जलकर राख हो गया और धुआं फैलने से मॉल की अन्य दुकानों में भी काफी नुकसान हुआ है। आग लगने की सटीक वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्राथमिक जांच में पता चल पाया है कि लोजिक्स मॉल में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण आग लगी है। पुलिस के द्वारा हादसे वाले स्थान के आसपास को खाली करवाया जा रहा है।
What's Your Reaction?