बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी के मंच पर पहुंचते ही एक हिस्सा धंसा, मीसा भारती ने राहुल को संभाला
बिहार में इंडिया गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी पहुंचे थे, जहां राहुल के साथ मंच पर एक हादसा का होने से टल गया। दरअसल राहुल गांधी के मंच पर पहुँचते ही मंच धंस गया।
बिहार में इंडिया गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी पहुंचे थे, जहां राहुल के साथ मंच पर एक हादसा का होने से टल गया। दरअसल राहुल गांधी के मंच पर पहुँचते ही मंच धंस गया। बता दें राहुल गांधी पटना के पालीगंज में चुनावी सभा के लिए पहुंचे थे। वही पाटलिपुत्र सीट पर आखिरी चरण में एक जून को वोटिंग होनी है। इस सीट से लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती चुनावी मैदान में हैं। हालांकि वोटिंग से पहले मीसा भारती के लिए काफी जोर-शोर से चुनाव प्रचार किया जा रहा है। वहीं मीसा भारती के लिए लोगों से वोट की अपील के लिए खुद राहुल गांधी पटना पहुंचे। बता दें पांलीगंज में मंच पर राहुल गांधी, मीसा भारती और तेजस्वी यादव के पहुंचते ही मंच धंस गया। जहां मीसा ने राहुल गांधी को संभाला।
राहुल गांधी मंच पहुंचे मंच का एक हिस्सा धंसा
बता दें पटना के पालीगंज में राहुल गांधी की इंडिया गठबंधन के पक्ष में सभा थी, वहीं जैसे ही राहुल गांधी मंच पहुंचे उसका एक हिस्सा धंस गया। उसके बाद आरजेडी प्रत्याशी और लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने राहुल गांधी का हाथ पकड़ लिया। वहीं ऐसा होता देख कर भागे-भागे सुरक्षाकर्मी भी आ गए, फिर राहुल ने कहा मैं ठीक हूं। उसके बाद सिक्योरिटी पर्सन रिलैक्स हुआ। हालांकि, उसके बाद पालीगंज में कार्यक्रम हुआ। इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा दरअसल राहुल गांधी ने बोला कि नरेंद्र मोदी इस बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। हालांकि उन्होंने आगे कहा कि एक इंटरव्यू में नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि बड़े-बड़े फैसले मैं नहीं लेता, बल्कि परमात्मा लेते हैं।
बिहार में तीन जगहों पर जनसभा को करेंगे संबोधित
दरअसल बिहार में 27 मई को राहुल गांधी तीन जगहों पर चुनावी जनसभा संबोधित करने वाले है। ऐसे में पटना के पालीगंज में जब राहुल चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे तो अचानक से मंच ही धंस गया। हालांकि, इसमें किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। बता दें मंच टूटा नहीं था, मंच ऊपर से धंस गया था। जिसके बाद राहुल और मीसा ने एक-दूसरे का हाथ थाम कर सहारा दिया। इसी बीच राहुल के सिक्योरिटी पर्सन उनके पास आए , जिसे राहुल गांधी ने बताया कि वो ठीक हैं।
राहुल और मीसा एक-दूसरे का सहारा लेकर संभले
गौरतलब है कि राहुल की पहली रैली पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के खुसरूपुर में हुई, जिसके बाद उनकी दूसरी रैली पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के पालीगंज में थी। वहीं पालीगंज में ही राहुल गांधी का मंच धंस गया। इस दौरान मंच इस तरीके से झूल गया कि राहुल गांधी और मीसा भारती को एक-दूसरे का सहारा लेकर संभलना पड़ा। एक तरफ जहां मंच से राहुल गांधी और मीसा भारती के लिए नारे लगाए जा रहे थे, वहीं जैसे ही मीसा भारती और राहुल गांधी मंच पर पहुंचे। मंच धंसने लगा। किसी तरह राहुल और मीसा एक-दूसरे को संभालते हुए मंच पर आगे बढ़े। उन्होंने हाथ हिला कर जनता का अभिवादन स्वीकार किया। हालांकि इसके बाद भी यहां राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया। और लोगों से मीसा भारती के पक्ष में वोट करने की अपील की।
What's Your Reaction?