नोएडा में फ्लैटों की बुकिंग करवाने वालों के लिए खुशखबरी : जल्द ही 17 00 लोगों को फ्लैटों का मिलेगा मालिकाना हक
नोएडा में फ्लैटों की बुकिंग करवाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि प्राधिकरण ने बहुत बड़ा फैसला लिया है। जिससे लोगों का वर्षो पुराना सपना पूरा हो सकता है। 1700 लोगों को अपने फ्लैटों का मालिकाना हक बहुत जल्द ही मिल पाएगा। दरअसल बिल्डरों ने 245 करोड़ रुपये नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय में जमा किए हैं। हालांकि अब प्राधिकरण की ओर से कहा गया कि इन फ्लैटों की रजिस्ट्री कराई जाएगी। वहीं इसमें से अब तक 650 फ्लैट्स की रजिस्ट्री हो चुकी है।
दरअसल इस संबंध में नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि 22 बिल्डरों ने बकाये की 25 फीसदी राशि जमा की है। इस आधार पर 1700 फ्लैट की रजिस्ट्री हो सकती है। वहीं जब 25 फीसदी राशि और जमा कर दी जाएगी, तब कितने फ्लैट की रजिस्ट्री होगी, प्राधिकरण की ओर से इसकी भी जानकारी दे दी गई।
12 बिल्डर ग्राहक होंगे निराश
हालांकि इस बीच 12 बिल्डर ऐसे है जिनके ग्राहकों को निराश किया है। वहीं इन बिल्डरों ने ना तो बकाया राशि जमा किया है, और न ही ये बता रहे हैं कि वह इसे कब तक जमा करेंगे। बता दें इन बिल्डरों पर लगभग 1696 करोड़ रुपये का बकाया है। जबकि प्राधिकरण के अधिकारी इन बिल्डरों के साथ कई बैठकें कर चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है। जिस वजह से साफ़ होता है कि इन बिल्डर्स के ग्राहक के हाथ निराशा लग सकती है।
15 बिल्डरों ने जुलाई तक का मांगा वक़्त
जबकि नोएडा के 15 बड़े बिल्डर ऐसे हैं, जिन्होंने अपना बकाया राशि जमा करने के लिए जुलाई तक का वक़्त मांगा है। हालांकि इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया है कि वह पैसे की व्यवस्था कैसे करेंगे। बता दें अगर यह बिल्डर अपना बकाया पैसा जमा कर देते हैं तो बड़े पैमाने पर रजिस्ट्री का काम शुरू हो जाएगा। प्राधिकरण की ओर से उन्हें अभी तक जुलाई तक का समय नहीं मिला है। इसके लिए भी प्राधिकरण वरिष्ठ अधिकारियों की मंजूरी की ज़रूरत पड़ेगी।
सात मई प्राधिकरण भेजा था नोटिस
बता दें जिन बिल्डरों ने पैसा नहीं भेजा है, उन्हें सात मई को ही प्राधिकरण की ओर से नोटिस भेजा गया है। वहीं जिन फ्लैट्स में ये शामिल है। दरअसल सेक्टर-61 के मनीषा कीबी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-118 के आईवीआर प्राइम, सेक्टर-78 के एसोटेक, सेक्टर-44 के एसोटेक कांट्रेक्टर्स लिमिटेड, सेक्टर-120 के आरजी रेजिडेंसी प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-75 के गार्डेनिया इंडिया लिमिटेड सेक्टर-50 के टीजीबी इंफ्रास्ट्रक्चर, सेक्टर-137 के एमपीजी रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-121 के रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-77 के सिविटेक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-75 के फ्यूटेक शेल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड एंव सेक्टर-77 के एवीपी बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस भेजा गया है। अगर ये बकाया जमा नहीं करते हैं, तो उनका आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा और संपत्ति को भी अटैच की जाएगी।
What's Your Reaction?