ग्रेटर नोएडा के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच, दर्शकों के लिए मैच में एंट्री फ्री  

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्रेटर नोएडा में खेला गया। इस तरह शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भारत का 95वां शहर बन गया, जो टेस्ट मैचों की मेजबानी किया। शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में  टेस्ट मैच खेला जा रहा है जो कि आज से शुरू हो गया है। इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों में अलग तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है और दूर-दूर से लोग क्रिकेट मैच को देखने के लिए पहुंच रहे है। नोएडा या ग्रेटर नोएडा ही नहीं बल्कि शामली अलीगढ़ मेरठ गाजियाबाद से भी क्रिकेट के दीवाने इस मैच को देखने के लिए पहुंचे

Sep 9, 2024 - 17:33
Sep 9, 2024 - 17:34
ग्रेटर नोएडा के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच, दर्शकों के लिए मैच में एंट्री फ्री  

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्रेटर नोएडा में खेला गया। इस तरह शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भारत का 95वां शहर बन गया, जो टेस्ट मैचों की मेजबानी किया। ये ग्रेटर नोएडा के लिए बड़ी बात है। दरअसल, अफगानिस्तान में राजनीतिक उथल-पुथल और सुरक्षा कारणों से इंटरनेशनल मैचों का आयोजन नहीं होता है। हालांकि अफगानिस्तान अपना घरेलू मैच नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेलता है। 

अफगानिस्तान खेल रहा है 10वां टेस्ट 

बता दें कि यह न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच पहला टेस्ट है। हालांकि भारत में यह महज दूसरा टेस्ट होगा जब भारतीय टीम नहीं खेल रही होगी। जबकि टेस्ट स्टेट्स मिलने के बाद अफगानिस्तान अपना 10वां टेस्ट खेल रहा है। आईसीसी ने 2017 में अफगानिस्तान को टेस्ट स्टेट्स दिया था। वही अब तक अफगानिस्तान को 3 मैचों में जीत मिली है। हालांकि न्यूजीलैंड की बात करें तो यह कीवी टीम का 471वां टेस्ट है। इस तरह आंकड़े बताते हैं कि दोनों देशों के बीच अनुभव में खासा अंतर है।लेकिन अफगानिस्तान को किसी हाल में कमतर नहीं आंका जा सकता है।इसके साथ ही इस मैच के लिए ग्रेटर नोएडा के लोग भी काफी उत्साहित हैं। 

क्रिकेट के दीवाने मैच देखने के लिए पहुंचे

गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में  टेस्ट मैच खेला जा रहा है जो कि आज से शुरू हो गया है। इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों में अलग तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है और दूर-दूर से लोग क्रिकेट मैच को देखने के लिए पहुंच रहे है। नोएडा या ग्रेटर नोएडा ही नहीं बल्कि शामली अलीगढ़ मेरठ गाजियाबाद से भी क्रिकेट के दीवाने इस मैच को देखने के लिए पहुंचे और सुबह से ही एंट्री गेट पर दर्शकों की भीड़ देखने को मिली।

मैच के लिए दर्शकों की एंट्री फ्री

दरअसल इस टेस्ट मैच के लिए दर्शकों की एंट्री फ्री है इससे भी दर्शक काफी खुश दिखाई दिए । ग्रेटर नोएडा में पिछले तीन दिनों से हुई बारिश के चलते मैदान काफी गिला था। जिसकी वजह से मैच सुबह में शुरू नहीं हो पाया, जबकि मैच शुरू होने में देरी हो गई लेकिन लोगों के उत्साह में कोई भी कमी नहीं दिखाई दी। छोटे बच्चे हो महिलाएं हो या अन्य लोग, सभी लोग मैच को लेकर काफी उत्साहित दिखे। हालांकि इस मैच में कुछ लोग न्यूजीलैंड को सपोर्ट करने के लिए आए तो कुछ अफगानिस्तान को सपोर्ट करने के लिए आए।

मैच देखने के लिए पहुंचे लोगों हुई परेशानी 

हालांकि स्टेडियम में अंदर कई लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। मैच देखने के लिए पहुंचे लोगों का कहना है कि अंदर पानी की कोई व्यवस्था नहीं है, बाहर से कोई भी व्यक्ति पानी लेकर अंदर नहीं जा सकता, जिसकी वजह से लोगों को दोबारा से बाहर आना पड़ा और बाहर आकर पानी खरीद कर उन्हें पीना पड़ा।  wahi अगर सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो पुलिस की तरफ से भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

 टेस्ट मैच का हुआ आगाज 

बताते चलें कि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट का  9 सितंबर से से मैच का आगाज हो चुका है। वहीं, यह टेस्ट 13 सितंबर तक खेला जाएगा। ग्रेटर नोएडा का शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट की मेजबानी कर रहा है। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा का शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भारत का 124वां टेस्ट वेन्यू बन जाएगा। जो ग्रेटर नोएडा के लिए बड़ी उपलब्धि है। वहीं अफगानिस्तान के टेस्ट रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अब तक 9 टेस्ट मैचों में महज 3 जीत मिली है। राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान टीम अपने टेस्ट रिकॉर्ड को बेहतर करने के इरादे से मैदान में उतरी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow