आईपीएल 2024 के 35वें मैच में सनराइजर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों से हराया : ऋषभ पंत की इस गलती से टीम की हुई हार
आईपीएल 2024 के 35वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दिल्ली कैपिटल्स को 67 रन से हरा दिया। बता दें अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रनों की बाढ़ देखने को मिली। दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने खूब धूम धड़ाका किया। वहीं मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।
आईपीएल 2024 के 35वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दिल्ली कैपिटल्स को 67 रन से हरा दिया। बता दें अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रनों की बाढ़ देखने को मिली। दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने खूब धूम धड़ाका किया। वहीं मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। हालांकि टॉस के समय पहले बॉलिंग को लेकर पंत ने बताया कि यह बैटिंग पिच है और इस विकेट पर वह रन चेज करना चाहते हैं।
सनराइजर्स ने दो बार रिकॉर्ड ब्रेकिंग स्कोर किया
गौरतलब है कि टी20 क्रिकेट में अक्सर देखा गया है कि शाम के मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग करना पसंद करती है। लेकिन ऋषभ की ये कैसी समझदारी थी कि उन्होंने पाटा पिच पर उस टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया जो अपने इस आईपीएल में सबसे अच्छे फॉर्म में चल रही है। जिस टीम ने सीजन में दो बार आईपीएल में रिकॉर्ड ब्रेकिंग स्कोर खड़ा किया हुआ है।
बता दें ऋषभ पंत को यह अच्छे से पता है कि इस सीजन में उनके गेंदबाज लय में नहीं हैं। वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले को छोड़ दें तो बाकी के सभी मैचों में गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई है। ऐसे में एक कप्तान के तौर पर पंत यह कर सकते थे कि वह पहले बल्लेबाजी कर स्कोरबोर्ड पर एक बड़ा लक्ष्य लगाते। जिससे की सनराइजर्स पर एक मानसिक दबाव बना पाते। हालांकि उन्होंने ऐसा नहीं किया जिसका खामियाजा उन्हें ही नहीं ब्लकि पूरे टीम को भुगतनी पड़ी।
ऋषभ पंत की कप्तानी साथ बैटिंग भी रही खराब
बता दें पंत अगर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेते तो पहली पारी में दिल्ली के बल्लेबाज खुलकर बैटिंग कर सकते थे। जैसा सनराइजर्स के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने किया। ऐसे में सनराइजर्स के खिलाफ दिल्ली को जो हार मिली है उसके सबसे बड़े जिम्मेदार कहीं ना कहीं ऋषभ और उनकी घटिया को कप्तानी माना जा रहा है।
गौरतलब है कि ऋषभ पंत की सिर्फ कप्तानी ही नहीं, इस मैच में उनकी बैटिंग भी खराब रही। सनराइजर्स के खिलाफ मुकाबले में एक तरफ दिल्ली के लिए जैक फ्रेजर जैसे बल्लेबाज 15 गेंद में फिफ्टी रन की शानदार पारी खेलते हैं। तो पंत को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था। ऐसा नहीं है कि पंत तेज तर्रार पारी नहीं खेल सकते हैं। उन्होंने ऐसा किया भी है लेकिन, उनको अपने उस फैसले का खामियाजा बैटिंग में भुगतना पड़ा जो उन्होंने टॉस के समय लिया था। यही कारण है कि पंत लक्ष्य का पीछा करते हुए दबाव में दिखे और बैटिंग में सिर्फ 35 गेंद में 44 रन बना सके।
सनराइजर्स ने बनाए में 266 रन
बता दें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस मैच में सनराइजर्स की टीम ने 20 ओवर के खेल में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और शहबाज अहमद की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से 266 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 199 रन के स्कोर पर ही सिमट गई।
21 अप्रैल को है डबल हेडर
हालांकि 21 अप्रैल को डबल हेडर है। इसका मतलब इस दिन दो मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। दूसरा मैच पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच है। यह मुकाबला चंडीगढ़ में मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस को आईपीएल में अभी दो साल ही हुए हैं। इस छोटे से इतिहास में उसका पंजाब किंग्स के खिलाफ करीबी मुकाबला रहा। वहीं संडे को लोगों के लिए दोनों ही मैच काफी दिलचस्प होने वाला है।
What's Your Reaction?